कैप्टन लक्ष्मी सहगल स्मृति दिवस पर जनवादी महिला समिति ने दी श्रद्धांजलि

शब्दवाणी समाचार, रविवार 25 जुलाई 2021, गौतम बुध नगर। आजाद हिंद फौज की रानी झांसी रेजीमेंट की कैप्टन लक्ष्मी सहगल के स्मृति दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति नोएडा के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर बैठक आयोजित कर उन्हें शत-शत नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महिला समिति की जिला नेता चंदा बेगम, आशा यादव, लता सिंह, रेखा चौहान, पिंकी, सीमा, गीता एवं सीटू की ओर से गंगेश्वर दत्त शर्मा, राम सागर, भरत डेंजर, हरकिशन सिंह आदि ने उनके संघर्षपूर्ण जीवन को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी सहगल एक महान क्रांतिकारी और प्रेरणादायक नेता थी उनका स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ा योगदान था तथा आजाद भारत में भी लोकतंत्र और समाजवाद को मजबूत बनाने और असमानता, महिला हिंसा, दलित उत्पीड़न आदि जन मुद्दों पर उनकी आवाज आजीवन बुलंद रही उनका प्रेरणादायक जीवन से हमें आज भी प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर