जेवर विधानसभा में शीघ्र बहुत बड़ा अस्पताल बनेगा

 

◆ शिलान्यास स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी करेंगे

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 1 जुलाई 2021, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। यह जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री माननीय जय प्रताप सिंह ने तहसील जेवर में आयोजित स्वयं सहायता समूह के एक कार्यक्रम में कहीं। माननीय मंत्री जी ने जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए यह भी कहा की "जेवर विधानसभा के लिए सतत प्रयत्नशील आप के विधायक जब भी लखनऊ जाते हैं, प्रदेश के बजट का एक बहुत बड़ा हिस्सा अपनी विधानसभा के लिए खींच कर ले आते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री व जनपद गौतमबुद्धनगर के प्रभारी मंत्री श्री जय प्रताप सिंह ने आगे कहा कि "उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को तय समय में लागू करें, जिससे लाभार्थियों को उनका सही लाभ मिल सके और उनके जीवन स्तर में परिवर्तन आए।

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के द्वारा जेवर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एल-1 हॉस्पिटल बनवाया गया था, जिसका स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण किया तथा उपरोक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आज से ही क्रियाशील किए जाने के गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को   आदेशित किया गया। इस मौके पर जनपद गौतमबुद्धनगर के मुख्य विकास अधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार सिंह, डीडीओ श्री अनवर खान, एसीपी जेवर श्री आरके सिंह, कृषि अधिकारी के साथ-साथ राकेश राघव, संजय चौहान, भाजपा गौतमबुद्धनगर के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष श्री सुशील शर्मा, मोनू गर्ग, संजय पाराशर व प्रभारी कोतवाली जेवर श्री उमेश कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर