KTM ने 21 अगस्त से ग्रेट लद्दाख एडवेंचर टूर के शुरुआत की घोषणा

◆ KTM एडवेंचर के ग्राहकों के लिए 14 दिनों का टूर, जिसमें उन्हें विशेष रूप से तैयार किए गए और अनजान रास्तों को कवर करना है

◆ KTM एक्सपर्ट्स की अगुवाई में टूर का आयोजन

◆ टूर से पहले एक्सक्लूसिव ट्रेनिंग सेशन

◆ प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए पद्मश्री अजीत बजाज के साथ खास बातचीत सत्र का आयोजन

◆ नुबरा की हाई-एल्टीट्यूड एडवेंचर एकेडमी में स्पेशल ट्रेनिंग

◆ जीवन भर के लिए शानदार अनुभव – त्सो मोरीरी तक पहुंचने के लिए बेहद कम इस्तेमाल होने वाले रास्ते को एक्सप्लोर करने, दुनिया के सबसे ऊँचे दर्रों पर जीत हासिल करने, सूखी नदी के तल और रेत के टीलों पर सवारी करने का बेजोड़ अनुभव

◆ प्रति व्यक्ति 5 लाख रुपये तक का एडवेंचर स्पोर्ट्स इंश्योरेंस कवर

◆ ktm.bajajauto.com/pro-experience पर रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 14 जुलाई 2021, नई दिल्ली। दुनिया के नंबर 1 प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड, KTM ने 21 अगस्त से 3 सितंबर तक ग्रेट लद्दाख एडवेंचर टूर के आयोजन की घोषणा की है। KTM प्रो-एक्सपीरियंस कार्यक्रम के तहत 14 दिनों के इस टूर को सबसे बड़े एडवेंचर इवेंट के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें देश भर से KTM 250 और 390 एडवेंचर के ग्राहक भाग लेंगे। ग्रेट लद्दाख एडवेंचर टूर KTM एडवेंचर मशीन और राइडर को एक बहेतरीन एक्सपिरियन्स देने का वादा करता है, आमतौर पर की जाने वाली लद्दाख की यात्राओं के विपरीत, पैंगोंग त्सो, त्सो मोरीरी और सियाचिन के बेहद कम इस्तेमाल होने वाले कुछ खास रास्तों को इस टूर के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। राइडर्स पक्की सड़क, पहाड़ियों, रेत के टीलों, सूखी नदी की तलहटी, कीचड़, बजरी, नर्म मिट्टी, रिवर क्रॉसिंग, जंगलों और तीखे मोड़ वाले रास्तों जैसे कई इलाकों को पार करते हुए 2,300 किमी से अधिक की दूरी तय करेंगे। इस सफर के लिए निर्धारित मार्ग इस प्रकार है - चंडीगढ़- मनाली- जिस्पा- सरचु-लेह- नुभरा वैली - पैंगोंग त्सो- त्सो मोरीरी- सरचु- मनाली- चंडीगढ़।

KTM ने बेहद कम इस्तेमाल होने वाले रास्तों को इस टूर के लिए तैयार करने के उद्देश्य से, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित श्री अजीत बजाज और उनकी पुरस्कार विजेता एडवेंचर टूर कंपनी, स्नो लेपर्ड एडवेंचर्स के साथ साझेदारी की है। एडवेंचर स्पोर्ट्स में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने वाले श्री बजाज को वर्ष 2012 में एडवेंचर स्पोर्ट्स में उनकी उपलब्धियों के लिए भारत के महामहिम राष्ट्रपति ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था। उन्हें एडवेंचर से बेहद लगाव है और उन्होंने अपनी बेटी के साथ माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने में सफलता पाई है। वह हर महाद्वीप के सबसे ऊंचे 7 पर्वत शिखरों में से 6 पर चढ़ने में कामयाबी हासिल कर चुके हैं।

KTM एक्सपर्ट्स – वरद मोरे, नीलेश धूमल और संग्राम पाटिल KTM के ग्रेट लद्दाख एडवेंचर टूर की अगुवाई करेंगे, साथ ही वे प्री-टूर मेंटरशिप सेशन भी आयोजित करेंगे और जीवन में एक बार मिलने वाले ऐसे शानदार अनुभव के लिए राइडर्स को ट्रेनिंग देंगे। प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए पद्मश्री अजीत बजाज के साथ खास बातचीत सत्र का भी आयोजन किया जाएगा, जो इस एडवेंचर टूर की रूपरेखा निर्धारित करेगी। नुबरा की हाई-एल्टीट्यूड एडवेंचर एकेडमी में 12000 फीट से अधिक ऊंचाई पर अलग-अलग तरह की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी, जो इस टूर की सबसे बड़ी खासियतों में से एक है।

ग्राहक रजिस्ट्रेशन के लिए ktm.bajajauto.com/pro-experience/adventure-tours/great-ladakh पेज पर जा सकते हैं। यह एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराने वाले 20 KTM एडवेंचर ग्राहकों के लिए ही सीमित होगा। इस टूर की लागत ₹35,000 तय की गई है। राइडर्स की सुरक्षा और सुविधा के लिए, इस टूर में एक ब्रेकडाउन वाहन, सर्विस सपोर्ट, एक्सपर्ट डॉक्टर और पैरामेडिक भी उनके साथ होंगे। प्रति व्यक्ति 5 लाख रुपये तक का एडवेंचर स्पोर्ट्स इंश्योरेंस कवर भी दिया जाएगा। स्नो लेपर्ड एडवेंचर्स की टीम द्वारा पूरी कुशलता के साथ सभी लॉजिस्टिक्स सेवाओं और ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।

इस इनीशिएटिव के बारे में बताते हुए, श्री सुमित नारंग, प्रेसिडेंट, प्रोबाइकिंग, ने कहा, “KTM प्रो-एक्सपीरियंस को हमारे ग्राहकों की बाइकिंग की पूरी काबिलियत को सामने लाने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हम उन्हें इस बात का एहसास कराना चाहते हैं कि वे एक हाई-परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल की सवारी करते हैं, जिसे सड़कों पर और ऑफ़-रोड बेहतरीन अनुभव देने के लिए बनाया गया है। लद्दाख को एक्सप्लोर करने वाला यह 'ग्रेट लद्दाख एडवेंचर टूर' सबसे शानदार प्रो-एक्सपीरियंस होने जा रहा है, और एक एडवेंचर राइडर के नजरिए से देखा जाए तो यह टूर उनके लिए सीमाओं से परे, स्वच्छंद और अनदेखा है। यह टूर आदमी और मशीन दोनों को अपनी कसौटी पर परखने वाला है, जिसके लिए बेजोड़ अनुभवों की श्रृंखला खासतौर पर तैयार की गई है। हमें पूरा यकीन है कि इस टूर पर जाने वाले राइडर्स की एडवेंचर राइडिंग स्किल्स पहले से और बेहतर हो जाएगी, साथ ही वे अपनी KTM मशीन को और अच्छी तरह समझ पाएंगे, तथा किसी भी तरह की सड़क पर नेविगेट करने के मामले में उनका आत्मविश्वास बढ़ जाएगा। इस टूर में उन्हें सियाचिन, त्सो मोरीरी तक के सफर के अलावा KTM एक्सपर्ट्स के साथ हाई-एल्टीट्यूड एडवेंचर एकेडमी में ट्रेनिंग लेने जैसे कई शानदार अनुभव प्राप्त होने वाले हैं, जो हमारे बाइक के ग्राहकों को बिल्कुल अलग प्रो-एक्सपीरियंस प्रदान करने के हमारे वादे के अनुरूप हैं। हम एडवेंचर के अपने सभी ग्राहकों का स्वागत करते हैं कि वे इस फ्लैगशिप इवेंट के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराएँ।

KTM के साथ इस साझेदारी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित, श्री अजीत बजाज, संस्थापक – स्नो लेपर्ड एडवेंचर्स, ने कहा, "KTM दुनिया भर में एडवेंचर स्पोर्ट्स का दूसरा नाम बन चुका है, और स्नो लेपर्ड एडवेंचर्स के साथ इसका तालमेल हर लिहाज से उपयुक्त है। KTM एडवेंचर बाइक्स की उत्कृष्ट क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए, हमने लद्दाख में अपने 3 दशकों के अनुभव की मदद से इस टूर के लिए बिल्कुल अलग, बेहद चुनौतीपूर्ण और कम इस्तेमाल होने वाले रास्ते को तैयार किया है, जो राइडर्स की काबिलियत को अपनी कसौटी पर परखेगा और उन्हें जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव प्रदान करेगा। मैं KTM राइडर्स से मिलने और अपने अनुभवों को उनके साथ साझा करने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर