न्यूज़18 नेटवर्क ने बायजूज़ यंग जीनियस दूसरे संस्करण की घोषणा किया

◆ भारत में विलक्षण प्रतिभा वाले बच्चों को इस प्रेरक शो में हिस्सा लेने और अपनी असाधारण उपलब्धियां सुनाने के लिए आमंत्रित किया

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 21 अगस्त 2021, नई दिल्ली। न्यूज़18 नेटवर्क का अभियान, बायजूज़ यंग जीनियस शैक्षणिक, कला, विज्ञान, खेल, संगीत एवं अन्य रचनात्मक क्षेत्रों में अद्भुत प्रतिभा वाले विलक्षण बच्चों की उपलब्धियों व प्रेरणाप्रद सफर को सम्मानित कर रह है। जनवरी और मार्च, 2021 के बीच प्रसारित हुए अपने पहले सफल संस्करण को दर्शकों एवं प्रतिभागियों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिलने के बाद आज न्यूज़18 नेटवर्क ने बायजूज़ यंग जीनियस के दूसरे संस्करण की घोषणा इसे और ज्यादा बड़ा व बेहतर बनाने के साथ की। जो बच्चे इस शो में हिस्सा लेने के इच्छुक हैं, वो  https://www.news18.com/younggenius/ पर रजिस्टर करा सकते हैं या फिर बायजूज़ ऐप डाउनलोड कर बायजूज़ के यंग जीनियस सेक्शन में रजिस्टर करा सकते हैं।

नेटवर्क18 के वरिष्ठ एडिटर एवं एंकर, आनंद नरसिम्हन की मेजबानी में आयोजित इस शो की सकारात्मक व उत्साहवर्धक कहानी पूरे परिवार को खासकर इस चुनौतीपूर्ण समय में टीवी देखने का उत्तम अनुभव प्रदान करेगी। इस शो में 11 एपिसोड होंगे, जिनमें प्रदर्शन कला, एकेडेमिक्स, टेक्नॉलॉजी एवं खेल जैसे विभिन्न क्षेत्रों में 6 से 15 साल तक के लगभग 20 यंग जीनियस को सम्मानित किया जाएगा। हर एपिसोड टीवी देखने का आकर्षक अनुभव प्रदान करेगा क्योंकि यंग जीनियस के साथ शो में भारत की लोकप्रिय हस्तियां भी देखने को मिलेंगी, जो न केवल इन विलक्षण बच्चों की उल्लेखनीय उपलब्धियों की कहानियां सुनेंगी, बल्कि सफलता के अपने सफर के बारे में भी बताएंगी। पिछले संस्करण में विभिन्न क्षेत्रों की सर्वाधिक प्रतिष्ठित लोग जैसे वीरेंद्र सहवाग, पी वी सिंधू, मोहनलाल, सोनू सूद, सोनम वांग्चुक, राजकुमार राव, शंकर महादेवन और लिएंडर पेस आदि इसमें देखने को मिले थे। 

न्यूज़ 18 नेटवर्क के सीईओ, हिंदी न्यूज़, करन अभिषेक सिंह ने कहा, ‘‘बायजूज़ यंग जीनियस की सफलता भारतीय टेलीविज़न पर प्रेरणाप्रद एवं मनोरंजक कहानियों तथा ताजगीभरे शो फॉर्मेट की लोकप्रियता प्रदर्शित करती है। इसके पहले संस्करण को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर 98.4 प्रतिशत सकारात्मक भावना के साथ बड़ी संख्या में दर्शक मिले और देश में दर्शकों ने हर सप्ताह नए एपिसोड्स की स्थिर मांग की। इस बेहतरीन प्रतिक्रिया के कारण हमने बायजूज़ यंग जीनियस के दूसरे संस्करण की घोषणा की, जिसमें विलक्षण बच्चों की कहानियों की बेहतरीन श्रृंखला है।

बायजूज़ के मार्केटिंग हेड, अतीत मेहता ने कहा, ‘‘बायजूज़ यंग जीनियस के सीज़न 1 ने देश में असाधारण प्रतिभा को प्रदर्शित कर उन्हें सम्मानित किया। हम भारत के यंग जीनियस दिखाने के लिए सीज़न 2 के साथ वापस आ गए हैं। हमारे देश में अपार प्रतिभा है और इस तरह के प्लेटफॉर्म्स का उद्देश्य इन छिपे हुए रत्नों को सम्मानित करना पहचान दिलाना है। शिक्षा, कला, विज्ञान, खेल, संगीत एवं अन्य रचनात्मक क्षेत्रों में असाधारण काम करने वाले विलक्षण बच्चों को प्रोत्साहित करके हम उनके सपनों को पंख दे सकेंगे। हम लाखों बच्चों को अपनी महत्वाकांक्षा की दिशा में बढ़ने और अपनी अपेक्षाएं ऊँची रखने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।

यह शो जनवरी, 2022 से 18 नेटवर्क चैनल्स पर प्रसारित होगा, जिनमें न्यूज़18 इंडिया, सीएनएन-न्यूज़18, हिस्ट्री टीवी18, हिस्ट्री टीवी18 एचडी, न्यूज़18 राजस्थान, न्यूज़18 बिहार/झारखंड, न्यूज़18 मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़, न्यूज़18 उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड, न्यूज़18 बंग्ला, न्यूज़18 लोकमत, न्यूज़18 उर्दू, न्यूज़18 कन्नड़, न्यूज़18 गुजराती, न्यूज़18 उड़िया, न्यूज़18/पंजाब/हरियाणा/हिमाचल, न्यूज़18 केरला, न्यूज़18 तमिलनाडु और न्यूज़18 असम/नॉर्थ ईस्ट हैं, जो भारत में विभिन्न ग्राहक वर्गों को सेवाएं देते हैं। जो लोग अपने प्रोफाइल जमा कराना चाहते हैं, उन्हें https://www.news18.com/younggenius/  पर लॉग इन करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म जमा कराने के बाद एक विस्तृत फॉर्म दिया जाएगा। इस फॉर्म में बच्चे की पृष्ठभूमि, उपलब्धियों आदि का विवरण भरना होगा। इन प्रविष्टियों को बहुचरणीय मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए भेजा जाएगा। फॉर्म बायजूज़ ऐप डाउनलोड करके और बायजूज़ यंग जीनियस सेक्शन में जाकर भी जमा किए जा सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर