सपा महानगर यूथ ब्रिगेड की प्रभारी ने की समीक्षा

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 7 अगस्त 2021गौतम बुध नगर। समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव एवं प्रभारी जितेंद्र यादव ने सेक्टर 105 स्थित महानगर यूथ ब्रिगेड कार्यालय पर पहुंचकर संगठन की समीक्षा की। नोएडा पहुंचने पर यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष कुंवर नादिर शाह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से जितेंद्र यादव का भव्य स्वागत किया गया। यूथ ब्रिगेड के प्रभारी ने संगठन की समीक्षा कर नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष कुंवर नादिर शाह को समर्पित कार्यकर्ताओं को जोड़कर शीघ्र कार्यकारिणी बनाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रभारी जितेंद्र यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने में युवाओं की प्रमुख भूमिका होगी।पूरे प्रदेश में युवा अखिलेश यादव की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है। भाजपा सरकार में युवा बेरोजगार है और दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। 

इस अवसर पर पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि युवा संगठन पार्टी की रीढ़ हैं इसलिए आशा करता हूँ यूथ ब्रिगेड अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम करेगी। वर्तमान भाजपा सरकार में पढ़ा लिखा युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। पूरे प्रदेश में विकास अवरुद्ध हो गया है और अपराधियों का बोलबाला है। युवाओं को संकल्प लेना होगा कि जब तक इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ नहीं फेकते तब तक चैन से नहीं बैठना है। अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही प्रदेश का विकास सम्भव है। महानगर यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष नादिर शाह ने उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने का भरोसा दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता जगत चौधरी, जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड शैलेंद्र भाटी,मोहम्मद तस्लीम, नदीम अहमद, चिंटू त्यागी, मोहम्मद नौशाद, राहुल अवाना, बबलू चौहान, अर्जुन प्रजापति, लिलटी यादव,साहिल खान, अब्दुल, इमरान चौधरी, आमिर, एडवोकेट शेरशाह, पोली , सरताज यादव सहित तमाम यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर