डासना गेट बाजार में सीवर का पानी सड़क पर

 

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 14 अगस्त 2021(रिपोर्ट संजय कुमार) ग़ाज़ियाबाद। डासना गेट बाजार में सीवर के मेन हाल का यह हाल है ना ही कोई पार्षद सुनने को तैयार हैं और ना ही कोई अधिकारी यह लोग वोट के नाम पर तो आगे आ जाते हैं लेकिन काम कराने के नाम पर पीछे रहते हैं। खुला सीवर जिससे गंदा पानी पुरे मार्किट में सड़कों पर फैला है जिससे वहां के दुकानदार सहित ग्राहकों को काफी परेशानी हो रहे है। सबसे बुरा हाल पक्की मोरी गली पीपल वाली से अरोड़ा स्टोर की तरफ जब जाते हैं। सड़क के बीच में पतंजलि ज्वेलर्स के आगे सीवर का ढक्कन खराब है सीवर लाइन जाम है गली में एक साइड की नाली बंद करने की वजह से गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाती है। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

बबीता फोगट WFI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित ओवरसाइट कमेटी पैनल में शामिल

हार्टफुलनेस योग महोत्सव नोएडा में आयोजित