अनमोल इंडस्ट्रीजस कम्पनी पर सीटू के कर्मचारियों का तीन दिवसीय धरना
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 27 अगस्त 2021, गौतम बुध नगर। कम्पनी प्रबंधकों द्वारा कर्मचारियों के ऊपर की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियोओं के खिलाफ एवं श्रमिकों की समस्याओं/ मांगों पर सम्मानजनक समझौते की मांग को लेकर मैसर्स- अनमोल इंडस्ट्रीजस लिमिटेड प्लॉट नंबर- 381 ए व एफ उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा पर अनमोल इंडस्ट्रीजस इप्लाईज यूनियन सीटू के बैनर तले 26 अगस्त 2021 से तीन दिवसीय धरना शुरू हुआ। धरना प्रदर्शन को सीटू जिला महासचिव रामसागर सहित कई कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने प्रबंधकों को चेतावनी दिया कि यदि उत्पीड़नात्मक कार्यवाही बंद कर प्रबंधकों ने मांग पत्र पर सम्मानजनक समझौता नहीं किया तो यूनियन/कर्मचारी आंदोलन को और तेज करेंगे।
Comments