बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए झुग्गी बस्तियों को उजाड़ा गया तो होगा बड़ा आंदोलन


शब्दवाणी समाचार, सोमवार 2 अगस्त 2021गौतम बुध नगर। बाबा बालक नाथ मंदिर के पास सेक्टर- 62, नोएडा पर वर्षों- वर्षों से बसी झुग्गी बस्ती को नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल संख्या- 5 के अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा उन्हें  पुनः 02 अगस्त 2021 को तोड़-फोड़ कर उजाड़ने की धमकी दिए जाने के विरोध में आज शाम सीटू कार्यालय पर झुग्गी बस्ती के प्रतिनिधियों एवं सीटू कार्यकर्ताओं की बैठक सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए प्राधिकरण के अधिकारियों ने मनमानी पूर्ण तरीके से झुग्गी बस्ती को उजाड़ा गया तो उसका तीखा विरोध किया जाएगा और उक्त मुद्दे पर नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच व अन्य संगठनों और सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से बातचीत कर उक्त मुद्दे पर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के समक्ष बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बैठक के माध्यम से वक्ताओं ने प्राधिकरण व प्रशासन से अपील किया कि कोरोना महामारी के कारण बनी परिस्थितियों में पहले से ही परेशान गरीब मजदूर झुग्गी वासियों को बेघर ना किया जाए और जब तक प्राधिकरण उपरोक्त झुग्गी वासियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करता है उन्हें वहीं रहने दिया जाए और यही मांग 7 जुलाई 2021 को नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन करके दिए गए ज्ञापन में की गई थी।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर