प्रदर्शन की सभी तैयारियां पूरी, आज बड़ी संख्या में डीएम कार्यालय पहुंचेंगे मजदूर

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 9 अगस्त 2021गौतम बुध नगर। ऐतिहासिक भारत छोड़ो दिवस 9 अगस्त 2021 को भारत बचाओ दिवस के रूप में मनाने के लिए ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर जिले के मजदूर बड़ी संख्या में डीएम कार्यालय पहुंचकर सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार को अपनी मांगों/ समस्याओं का ज्ञापन देंगे। उक्त प्रदर्शन के लिए पिछले 1 हफ्ते से सीआईटीयू व अन्य यूनियनों ने जनसंपर्क अभियान चला रखा है और ट्रेड यूनियनों ने प्रदर्शन की सभी तैयारियां पूरी कर ली है और बड़ी संख्या में मजदूर- कर्मचारी और घरेलू कामगार, रेहड़ी पटरी फुटपाथ के पथ विक्रेता व असंगठित क्षेत्र के कामगार प्रदर्शन में शामिल होंगे। प़र्दशन की तैयारी के लिए सीटू कार्यकर्ताओं ने आज भी सघन प्रचार अभियान चलाकर मजदूरों, आम नागरिकों, कामगार महिलाओं से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील किया है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर