वीडियो कम्युनिकेशन का ऐप वयम् लांच

 

◆ ऐप 'मेक इन इंडिया' और डिजिटली राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए भारतीय यूजर्स को एक अलग अनुभव प्रदान करते हुए, भारतीय त्योहारों की थीम पर, वर्चुअल रूम डिजाइन करने की क्षमता के साथ आया है

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 14 अगस्त 2021, नई दिल्ली। बी2बी, टेक-पॉवर्ड, एडवांस वीडियो कम्युनिकेशन स्टार्टअप सुपरप्रो ने भारत के नए वीडियो कम्युनिकेशन ऐप- 'वयम्' के लॉन्च के साथ बी2सी के क्षेत्र में कदम रखा है। 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, 'वयम्' इनोवेटिव, रोमांचक एवं बेहद मजबूत फीचर्स के साथ भारतीय यूजर्स की सांस्कृतिक जरूरतों के अनुरूप कार्य करेगा। यह ऐप पहला ऐसा घरेलू प्लेटफॉर्म है, जो डिजिटल वर्ल्ड में देश की संप्रभुता की रक्षा करेगा।

'वयम्', एक भारत के द्वारा और भारत के लिए बना ऐप है। जो यूजर्स को वास्तविक जीवन के करीब का अनुभव प्रदान करेगा। अब तक, 'वयम्' ने संघ ग्रुप्स के गुरुपूर्णिमा, कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम्स पर केंद्रित एनजीओ रूट्स2रूट्स (Routes2roots) और ब्रह्माकुमारी के साथ-साथ रामायण व गीता कथा समारोहों का आयोजन किया है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया