इसुजु मोटर्स इंडिया ने गुजरात में अपना नेटवर्क मजबूत किया


• सूरत में लेकर आया लाइफस्टाइल और ऐडवेंचर  

• टॉर्क इसुजु के नए लाइफस्टाइल शोरूम का उद्घाटन किया 

• शहर में पूर्ण-विकसित फैसिलिटी का शुभारम्भ 

• इसुजु के ग्राहकों को निर्बाध विक्रय और सेवा सहायता देने के लिए सुविधाजनक स्थान पर स्थित 

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 20 अगस्त 2021, नई दिल्ली। ग्राहकों के करीब रहने के प्रयास में, लोकप्रिय डी-मैक्स पिक-अप्स और एसयूवी की जापानी विनिर्माता, इसुजु मोटर्स इंडिया ने सूरत में टॉर्क इसुजु के नए लाइफस्टाइल शोरूम का उदघाटन किया है. यह नया सुविधा केंद्र आधुनिक तत्वों से समृद्ध है जो एक कैफ़े की परिस्थिति में थीमेटिक व्हीकल डिस्प्ले के साथ ‘लाइफस्टाइल और ऐडवेंचर’ को बढ़ावा देते हैं. इसकी डिजाईन की प्रेरणा दक्षिण मुंबई में स्थित ब्रांड के शोरूम, इसुजु कैफ़े से ली गई है. जहां भारत की अग्रणी स्पेीश्यषलिटी कॉफी कंपनी, ब्लूई टोकाई कॉफी रोस्टथर्स एकरसता से आजादी का अहसास कराती है। 

लगभग 4,500 वर्गफूट में फैली यह नई फैसिलिटी डुमास रोड पर कॉर्पोरेट और ऑटोमोबाइल केंद्र में अवस्थित है, जो ग्राहकों को सुविधाजनक पहुँच और ब्रांडेड परिवेश प्रदान करती है. यह संपर्क केंद्र हर उम्र के युवा से लेकर उभरते उत्साही, विशिष्ट व्यवसायी और भरपूर आनंद के इच्छुक परिवार के लिए मिलन-स्थल का उद्देश्य भी पूरा करेगा।  सेवा और ग्राहक अनुभव पर मजबूत फोकस के साथ इसुजु मोटर्स इंडिया ने सूरत में टॉर्क इसुजु का सारी सुविधाओं से लैस पूर्ण विकसित सर्विस सेंटर का उद्घाटन भी किया. वेशु अभवा रोड पर स्थित यह नया सर्विस सेंटर 14,400 वर्गफुट से अधिक क्षेत्र में फैला है. यह आधुनिक औजारों, 8 सर्विस बेज और कुशल तकनीशियनों से सुसज्जित हैं, जो इस क्षेत्र में सभी इसुजु ग्राहकों को निर्बाध सर्विस सपोर्ट प्रदान करते हैं। यह नई फैसिलिटी गुजरात में अहमदाबाद, भुज, गांधीधाम, मेहसाणा, राजकोट और वडोदरा में टॉर्क इसुजु के पहले से मौजूद विक्रय और सेवा केन्द्रों के बाद 7वाँ केंद्र है. 

इस अवसर पर श्री केन ताकाशिमा, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, इसुजु मोटर्स इंडिया ने कहा कि, “सूरत में हमारी उपस्थिति से इस क्षेत्र में इसुजु वाहनों की बढ़ती माँग पूरी होने की उम्मीद है. पिक-अप्स की इसुजु डी-मैक्स रेंज हमारे ग्राहकों को ‘मूल्य और विलक्षणता’ प्रस्तुत करने की बदौलत इस राज्य में एक गेम-चेंजर है. इसुजु डी-मैक्स एस-कैब और वी-क्रॉस इस क्षेत्र में ग्राहकों की चहेती रही है. गुजरात इसुजु के लिए वृद्धि के प्रमुख बाजारों में से एक है और हम विविध लाइफस्टाइल एवं परिवहन संबंधी ज़रूरतों को संबोधित करने के लिए टॉर्क कॉमर्शियल व्हीकल्स के साथ इस राज्य में अपना नेटवर्क बढ़ा कर खुशी महसूस कर रहे हैं। 

श्री कुरेन अमीन, मैनेजिंग डायरेक्टर टॉर्क इसुजु ने कहा कि, “गुजरात में बढ़ते ग्राहक आधार के साथ हमें इसुजु के लिए सूरत में थीमेटिक लाइफस्टाइल शोरूम और आधुनिक सर्विस फैसिलिटी खोलने पर खुशी हो रही है. इसुजु के यूटिलिटी व्हीकल्स की यह रोमांचकारी रेंज अपनी विलक्षणता, कार्यप्रदर्शन और मूल्य की बदौलत इस क्षेत्र में अनेक व्यापारियों तथा कारोबारियों की प्राथमिक पसंद बन गई है. हम अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते रहेंगे और उन्हें हमेशा उचित सेवा प्रदान करते रहेंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर