राशन की दुकानों अन्न महोत्सव कार्यक्रम मनाएगा : जिलाधिकारी सुहास एल वाई
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 6 अगस्त 2021, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग के अधिकारी गण जनपद की सभी राशन की दुकानों पर अन्न महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण क्षमता के साथ कर रहे हैं। कार्यवाही जनपद की सभी राशन की दुकानों पर अन्न महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से तैयारियां की गई पूर्ण उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर आज जनपद गौतम बुद्ध नगर में सभी राशन की दुकानों पर अन्न महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है । ये तस्वीर नोएडा का सेक्टर 22 सरकारी राशन दुकान पर है जिसका विक्रेता चंद्रबोस जी के नेतृत्व में अन्न महोत्सव आयोजन किया गया है ।
वही जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा जनपद की सभी राशन की दुकानों पर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। अन्न महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को निशुल्क राशन वितरण किया जाएगा साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी पात्र लाभार्थियों को सभी दुकानों पर दिखाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जनपद के सभी पात्र लाभार्थी अपनी-अपनी राशन की दुकानों पर पहुंचकर अन्न महोत्सव कार्यक्रम के सहभागी बनकर इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।
Comments