सिरदर्द से राहत दिलाने के लिये सैरिडॉन को नया लुक में लॉन्च्

 

◆  अब दर्द मत सहो, फौरन ऐक्टक करो 

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 6 अगस्त 2021, नई दिल्ली। भारत में बायर कंज्यूमर हेल्थ डिवीजन ने सिरदर्द से आराम दिलाने के लिये एक मशहूर और भरोसेमंद दवा सैरिडॉन को एक नए लुक में दोबारा लॉन्च करने की घोषणा की। यह घरेलू ब्रांड पिछले पांच से ज्यादा दशकों से सिरदर्द के लिए भारत का 'गो-टू' समाधान रहा है। अपनी विरासत और उपभोक्ताओं के गहन भरोसे का फायदा उठाते हुए, सैरिडॉन के रिलॉन्च कैंपेन का उद्देश्य एक नई व समसामयिक पैकेजिंग के जरिये युवाओं के बीच यह जागरूकता फैलाना है कि दर्द को सहने के बजाय उस पर फौरन ऐक्टह करने की जरूरत होती है। 

सिरदर्द में एक मार्केट लीडर के रूप में, सैरिडॉन को रिलॉन्चा करने के पीछे का आइडिया कैटेगरी में पहली बार प्राप्तग जानकारी से सामने आया है। यह जानकारी इस बात पर जोर देती है कि युवाओं में उनकी विभिन्नल जिम्मेतदारियों को पूरा करने के दौरान सबसे आम और रोजमर्रा का होने वाला तनाव सिरदर्द में बदल जाता है। हालांकि, वे अपने दर्द को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाते। वे ना तो इसके बारे में किसी को बताते हैं और ना ही इसकी कोई दवा लेते हैं। उनके अपने इससे परेशान ना हों, इसके लिए वो दर्द को चुपचाप सहन करने का विकल्पइ चुनते हैं। इस उम्मीअद के साथ कि दर्द अपने आप ठीक हो जाएगा। सैरिडॉन का दृष्टिकोण इसी व्यीवहार से निपटना है और इसके लिए वो अपने अभिनव ट्रिपल-ऐक्शरन फॉर्मूला के जरिए स्ट्रेस डोमेन पर कब्जाय कर रहा है। सैरिडॉन अपने लक्षित ग्राहकों को सिरदर्द से फौरन राहत दिलाने में एक गुप्तस साथी की भूमिका निभा रहा है। ताकि वे दर्द को सहने के बजाय अपनी सभी जिम्मेहदारियों को पूरा करना जारी रख सकें।

सैरिडॉन के बारे में बात करते हुए, बायर कंज्यूमर हेल्थि इंडिया के कंट्री हेड संदीप वर्मा ने कहा, “बायर में, हम हर रोज स्वास्थ्यसेवा को आसानी से सुलभ  बनाकर खुद की देखभाल को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 50 से अधिक वर्षों से, देशभर के उपभोक्ताओं ने सिरदर्द से लड़ने के लिए सैरिडॉन पर भरोसा किया है। हम लोगों को अपना सिरदर्द छिपाने से रोकने और अपने भरोसेमंद सहयोगी सैरिडॉन के माध्यम से इस पर हल्ला बोलने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। जीवन में सबसे अच्छे क्षण वे होते हैं जब हम दर्द से मुक्त रहते हैं। जब कोई सिर दर्द से छुटकारा पाने के बारे में सोचता है, तो हम चाहते हैं कि उसके दिमाग में सिर्फ एक सैरिडॉन का ख्याजल आए।

अपने संदेश को मजबूत करने के लिए, बायर इंडिया ने एक एकीकृत संचार अभियान शुरू किया है। जिसमें वादा किया गया है कि सैरिडॉन युवाओं को उनके तनाव को मैनेज करने और राहत दिलाने का एकमात्र समाधान बनने के लिए उनका सच्चार साथी है। 30-सेकंड के टीवी विज्ञापन में दिल को छू लेने वाला और प्रतिष्ठित "सिर्फ एक सैरिडॉन" जिंगल दशकों से अपने उपभोक्ताओं के जेहन में गूंजती पुरानी यादों को जीवंत करता है। बायर 125 वर्षों से भारत में एक विश्वसनीय ब्रांड रहा है, जिसने देश में कृषि, सार्वजनिक स्वास्थ्य और सस्टेएनेबिलिटी को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कंपनी ने हमारे उद्देश्य: 'एक बेहतर जीवन के लिए विज्ञान' (साइंस फॉर ए बेटर लाइफ) को पूरा कर अपनी अलग साख बनाई है और अब यह 'सभी के लिए स्वास्थ्य, भूख किसी के लिए भी नहीं' (हेल्थह फॉर ऑल, हंगर फॉर नन) के अपने विजन को साकार करने की दिशा में काम कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर