अवीवा इंडिया ने सोनी अठाल्ये को चीफ फाईनेंशल ऑफिसर बनाया

 

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 20 अगस्त 2021, नई दिल्ली। भारत की सबसे भरोसेमंद प्राइवेट लाईफ इंश्योरेंस कंपनी, अवीवा लाईफ इंश्योरेंस ने सोनी अठाल्ये को अपना चीफ फाईनेंशल ऑफिसर नियुक्त किया है। वो स्ट्रेट्जिक प्लानिंग, ट्रेज़री, एवं फाईनेंशल परफॉर्मेंस मैनेजमेंट सम्हालेंगी। इस पद पर सोनाली कंपनी की वृद्धि, फाईनेंशल स्ट्रेट्जी को गति देने, निवेशकों के साथ संबंध, स्ट्रेट्जिक बिज़नेस प्लानिंग एवं कॉर्पोरेट गवर्नेंस के लिए काम करेंगी। सोनाली एक अनुभवी प्रोफेशनल हैं, जिन्हें फाईनेंस, अनुपालन एवं सरकारी कामों, मुख्यतः जीवन बीमा उद्योग में दो दशकों का अनुभव है। वो स्टार्टअप के चरण में दो जीवन बीमा उद्यमों की संस्थापक सदस्य रह चुकी हैं और उन्हें जीवन बीमा एवं फिनटेक में अपने डोमेन की गहरी विशेषज्ञता है।

उन्हें प्रेमरिका लाईफ इंश्योरेंस, मेटलाईफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी एवं टाटा एआईए लाईफ इंश्योरेंस जैसे संगठनों में काम करने का दो दशकों से ज्यादा समय का अनुभव है। उन्हें कंट्रोलरशिप, एफपीएंडए, टैक्सेशन, एमएंडए आदि सहित सभी फाईनेंस कार्यों में काम करने का अनुभव है। अवीवा से जुड़ने से पहले, सोनाली रिन्यूबाय.कॉम में चीफ फाईनेंशल ऑफिसर का काम कर रही थीं।

अवीवा इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, श्री अमित मलिक ने कहा, ‘‘मुझे हमारे विकास के मार्ग में सोनाली को एक मुख्य भूमिका के साथ अपनी टीम में शामिल करने की खुशी है। फिनटेक में उनका गहरा अनुभव अवीवा के परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उनके पास परिणाम प्रस्तुत करने का उत्तम ट्रैक रिकॉर्ड है और वो फाईनेंस एवं स्ट्रेट्जी के परिवर्तनों का नेतृत्व करते हुए हमारी वृद्धि को गति देंगी।

मिस सोनाली अठाल्ये, चीफ फाईनेंशल ऑफिसर, अवीवा इंडिया ने कहा, ‘‘लाईफ इंश्योरेंस उद्योग इस समय एक महत्वपूर्ण चौराहे पर खड़ा है। इसमें वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं और मैं इस चरण में अवीवा इंडिया के सीएफओ की भूमिका में काम करने के लिए उत्साहित हूँ। मैं कंपनी को अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर वृद्धि करने में मदद करने के लिए उत्साहित हूँ।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर