KTM और Thrillophilia ने एडवेंचर बाइक राइडिंग लॉन्च किया

 

◆ सभी बाइकिंग टूर्स KTM 390  एडवेंचर मोटरसाइकिल पर आयोजित किए जाएंगे

◆ लद्दाख टूर के लिए बुकिंग  https://www.thrillophilia.com/ktm-adventure-getaways पर शुरू

◆ मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान के लिए टूर्स की घोषणा जल्‍द की जाएगी

◆ अगले एक वर्ष में 50 से भी ज्‍यादा टूर्स की आयोजना की गई है

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 12 अगस्त 2021, नई दिल्ली। दुनिया के नंबर 1 और भारत के सबसे तेज बढ़ते प्रीमियम मोटरसाइकि ब्रँड KTM  और भारत में ट्रॅव्हल बुकिंग के क्षेत्र में सबसे बड़े ऑनलाइन प्लॅटफॉर्म Thrillophillia ने साथ मिलकर ‘KTM Adventure Getaways’ लॉन्‍च करने की घोषणा की है। KTM और Thrillophilia  का यह गठबंधन बा‍इकिंग और एडवेंचर के बेहतरीन मेल की मिसाल हैं। इस साझेदारी के तहत Thrillophilia ने अगले एक वर्ष में 50 से अधिक टूर आयोजित करने की योजना बनाई है। इस महत्‍वाकांक्षी योजना के पहले चरण में Thrillophilia खासतौर पर लद्दाख के लिए KTM Adventure Getaways for Ladakh तैयार करके प्रमोट करेगी, जिसकी थ्रिलोफीलिया के प्‍लेटफॉर्म पर आसानी से बुकिंग की जा सकती है।

लद्दाख के लिए 6 रात और 7 दिन का यह टूर 10 अगस्‍त 2021 से शुरू हो रहा है और इसके बाद हर हफ्ते आयोजित होगा। इस टूर में KTM 390 Adventure के साथ एक्‍शन पैक्‍ड बाइकिंग एक्‍सपीरियंस का कभी नहीं भूलने वाला अनुभव मिलेगा। धड़कनें बढ़ा देनी वाली राइड, शांत खूबसूरती और ऊंचे दर्रों वाले लद्दाख की सांस्‍कृतिक विरासत के दर्शन का बेहतरीन मेल इस राइड में अनुभव किया जा सकता है। हर टूर में 12 KTM 390 Adventure bikes प्रावधान के साथ बेसिक बाइक ट्रेनिंग  और जलवायु अनुकूलन सत्र आयोजित किये जायेंगे। इसी तरह का राइडिंग अनुभव मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान टूर पर भी देने की योजना है।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री सुमित नारंग, अध्यक्ष (प्रोबाइकिंग), बजाज ऑटो लिमिटेड ने कहा, ‘हाल ही में एडवेंचर टूरिंग और आउटडोर एक्‍सप्‍लोरेशन में तेजी देखी जा रही है। KTM 390 Adventure  इसी ट्रेंड को ध्‍यान में रखकर लॉन्‍च की गई थी जिसे अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। बाइकिंग प्रेमियों के लिए यह सचमुच एक सक्षम और अलग-अलग तरह का अनुभव कराने के लिए डिजाइन की गई बाइक है। नये तरह के अनुभव की चाहत रखने वाली हमारी ऑडियंस के लिए ‘KTM Adventure Getaways’ में Thrillophilia के साथ साझेदारी कर हम बहुत खुश हैं। हम चाहते हैं कि हर राइडर KTM की दुनिया और इसकी विस्‍तृत क्षमताओं का अनुभव ले। राइडर्स के लाइफटाइम एडवेंचर में KTM एक बहुमूल्‍य पार्टनर साबित होगी।

श्री अभिषेक डागा, को-फाउंडर एवं सीएमओ, Thrillophilia ने कहा, ‘KTM Adventure Getaways’ प्रोग्राम लॉन्‍च करने के लिए KTM के साथ साझेदारी कर हम खुश हैं। यह प्रोग्राम भारत में एडवेंचर बाइकिंग के संकल्पना में क्रांति लाएगा। नई KTM 390 Adventure के साथ एक्‍सक्‍लूसिव गेटअवेस के एक सेट से यह प्रोग्राम लॉन्‍च किया जाएगा। हर टूर को रोमांचक मार्गों के साथ प्‍लान किया गया है। हमने हमारे करोड़ों यूजर्स के लिए इस इवेंट को मिलकर डिजाइन किया है। हमारे वेंडर्स इस समय स्‍वच्‍छता संबंधी सभी कदम उठा रहे हैं ताकि वे इस अभियान के शुरू होते ही बाइकिंग प्रेमियों का स्‍वागत कर सकें।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर