अमेजन फैशन पर पेश है ऑटम विंटर 21 स्टोर

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 21 सितम्बर  2021, नई दिल्ली। यह मौसम आरामदायक प्लेडस्कर्ट और पम्पकिन स्पाइस एवरीथिंग का है। हमारी जिंदगी जैसे-जैसे रफ्तार पकड़ रही है, इसके साथ ही हम एक बार फिर से फैशनेबल कपड़ों की खरीदारी शुरू कर सकते हैं और अपनी वार्डरोब में नए रंगों को शामिल कर सकते हैं। हम जिस दौर में हैं, उसे देखते हुए जरूरी है कि हम अपने उत्साह में कमी नहीं आने दें। ऐसे में खुद को अच्छा महसूस कराने का सबसे बेहतर तरीका है कि हम अच्छे कपड़े पहनें। अमेजन फैशन पर ऑटम/विंटर स्टोर आपके लिए बेहतरीन ब्रांड का एक आकर्षक कलेक्शन लेकर आया है। इन प्रमुख फैशन ब्रांड में एडिडास, बीबा, मार्क्स एंड स्पेंसर, ओनली, प्यूमा, यूसीबी, वेरो मोडा और ब्यूटी ब्रांड में ममाअर्थ, वाउ स्किन साइंस, बायोटिक, निविया और हिमालया आदि शामिल हैं। 

ऑटम विंटर'21 कलेक्शन के साथ सीजन की शुरुआत हो गई है। इस कलेक्शन में समुद्र के गहरे नीले रंग से लेकर ज्वेल-टोन्ड रेड्स, प्लम, ग्रे, ब्लू और ब्लैक के साथ-साथ ग्रीन, येलो और ऑरेंज के शेड्स शामिल हैं। ये रंग ऑटम के दिनों की ताजगी से लेकर सर्दी की सुकून भरी रातों का अहसास कराते हैं। यहां चटख रंगों से लेकर न्यूट्रल रंग भी है। इसके साथ ही दोनों रंगों का शानदार मिश्रण भी है। आप अपने फैशनेबल और बेसिक कपड़ों को प्लेड स्कर्ट, ओवरसाइज स्वेटर और कोट्स के साथ पहन सकते हैं। अमेज़ॅन फ़ैशन आपको ढेरों विकल्प प्रदान करता है, जिनके साथ आप अपना फेवरेट लुक हासिल कर सकते हैं। लोग न्यूट्रल रंगों के साथ लेयर्स में चटख रंग या इसके उलट शेड्स पसंद करते हैं। इस सीजन के लिए लेयरिंग ट्रेंड्स में लेदर का सिंगल और डबल ब्रेस्टेड कोट, स्यूड्स, ऊन के साथ स्वेटर, केबल-निट वेस्ट, कार्डिगन, मोटो जैकेट, पफ जैकेट और बॉम्बर जैकेट्स शामिल हैं। 

महिलाओं के लिए, कुछ खास ट्रेंड की बात करें तो यहां रेगुलर म्यूट टोन वाले लेस एवं प्रिंटेड टॉप्सको पेयर किया जा सकता है। यह स्टाइल ऑटम विंटर के सीजन में काफी बेहतर लुक देती है। इसके साथ ही आकर्षक क्लच बैग और ब्लॉक हील्स आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। महिलाएं टैसल इयररिंग्स के साथ रफल एंड फ्रिल साड़ी भी पहन सकती हैं। मेन्सवियर की बात करें तो, पोलो टी-शर्ट और कारगो पैंट के साथ चेकर्ड फ्लानैल शर्ट और लेदर स्लिप-ऑन शूज़ एक शानदार कैज़ुअल लुक पेश कर सकते हैं। पुरुष फॉर्मल लुक के लिए स्पोर्टिंग पुलओवर्स को चीनोज़ के साथ पहन सकते हैं। वहीं कैजुअल लुक के लिए डेनिम पहन सकते हैं। कपड़ों को और भी शानदार बनाने में एक्सेसरीज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आप गोल्डन और सिल्वर मिडी रिंग्स और चटख रंगों में टैसल इयररिंग्स के साथ के साथ मिनिमल नेकपीस या चोकर नेकलेस पसंद कर सकती हैं। आपके लुक को और बेहतरीन बनाने के लिए यहां विभिन्न रंगों, प्रिंट और पैटर्न में बैग, ज्वैलरी, सनग्लासेस, घड़ियां और फुटवियर की पूरी रेंज है। हाइड्रेटेड और मॉश्चराइज्ड त्वचा, चमकदार आँखें और खूबसूरत होंठ के साथ यह मौसम आपको तरोताजा बना देगा।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर