अमेजन पे यूपीआई का इस्‍तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्‍या हुई 5 करोड़

 

◆ इस उपलब्धि का जश्‍न मनाने के लिए पूरे सितंबर माह में दिए जाएंगे डेली पुरस्‍कार 

◆ किसी को भी, कहीं से भी करें भुगतान: स्‍थानीय दुकान से लेकर दोस्‍तों को पैसे भेजने तक, मासिक बिलों का भुगतान आदि

◆ यूपीआई सेवा का इस्तेमाल शुरू करने के लिए अमेजन एप के भीतर अमेजन पे पर जाएं 

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 4 सितम्बर  2021, बेंगलुरु। अमेजन पे ने घोषणा कर बताया कि अमेजन पे यूपीआई का उपयोग करने वाले उपभोक्‍ताओं की संख्‍या 5 करोड़ हो गई है। इस उपलब्धि का जश्‍न मनाने के लिए, अमेजन पे उन सभी उपभोक्‍ताओं को जो खरीदारी, बिल भुगतान, ऑनललाइन मर्चेंट्स को भुगतान करने और अपने कॉन्‍टैक्‍ट्स को पैसे भेजने के लिए अमेजन यूपीआई का इस्‍तेमाल करते हैं, सितंबर के पूरे महीने में दैनिक पुरस्‍कार की पेशकश कर रहा है।

इस उपलब्धि पर बोलते हुए, महेंद्र नेरुरकर, सीईओ और वीपी अमेजन पे ने कहा, “हमारा उद्देश्‍य किसी भी चीज के लिए किए जाने वाले भुगतान को भरोसेमंद, सुविधाजनक और फायदेमंद बनाना है। यूपीआई के लिए तेज स्‍वीकार्यता से हम उत्‍साहित हैं, जो अब उपभोक्‍ताओं को अपने अमेजन एप के साथ खरीदारी करने के अलावा अन्‍य बहुत कुछ करने में सक्षम बनाता है। हम यूपीआई के माध्‍यम से अपने लाखों ग्राहकों और व्‍यापारियों की सेवा करने के लिए अभिभूत हैं और भारत को कम नकदी वाली अर्थव्‍यवस्‍था बनाने के सरकार के लक्ष्‍य को पूरा करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

उपभोक्‍ता किसी भी यूपीआई क्‍यूआर कोड को आसानी से स्‍कैन कर 2 करोड़ स्‍थानीय दुकानों पर भुगतान करने के लिए अमेजन एप का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। पिछले एक साल में, अमेजन यूपीआई का इस्‍तेमाल करने वाले हमारे 75 प्रतिशत से अधिक ग्राहक टियर 2 और 3 शहरों से हैं, जो यूपीआई की बढ़ती पहुंच को दर्शाता है। स्‍थानीय दुकानों के अलावा, उपभोक्‍ता अपने फोन, डीटीएच को रिचार्ज करने, कॉन्‍टैक्‍ट्स को पैसे भेजने, घरेलू मददगार को वेतन का भुगतान करने, Amazon.in पर खरीदारी के लिए भुगतान करने और बहुत कुछ के लिए अमेजन एप के भीतर अमेजन पे का उपयोग कर सकते हैं। उपभोक्‍ता अपने अमेजन एप को आसानी से खोलकर, उसमें अमेजन पे पर जाकर और कुछ ही सेकेंड में अपने यूपीआई एकाउंट को सेट करने के जरिये अमेजन पे का उपयोग करना शुरू कर सकते हैं। वे यूपीआई और अमेजन पे की 24x7 सुविधा और सुरक्षा के साथ भुगतान कर सकते हैं और दैनिक पुरस्‍कार का रोमांच उठा सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर