नॉएडा विधानसभा 61 के लिए काँग्रेस के पाँच भावी प्रत्याशियों ने सौपा आवदेन पत्र
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 21 सितम्बर 2021, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नॉएडा विधानसभा 61 के लिए काँग्रेस के पांच भावी प्रत्याशियों ने सेक्टर 10 स्थित महानगर काँग्रेस कमेटी कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन को आवदेन पत्र दिए,यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा,किसान काँग्रेस के जिलाअध्य्क्ष गौतम अवाना,सगठन मंत्री उपाध्यक्ष ललित अवाना,पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष फिरे सिंह नागर,महासचिव अशोक शर्मा इन सभी ने आवेदन पत्र भरकर 11 हजार शुल्क के साथ जमा करा दिया है,पुरुषोत्तम नागर ने कहा है कि मजबूती के साथ आदरनीय प्रियंका गाँधी के निर्देशानुसार नोएड़ा विधानसभा में जन सम्पर्क किया जा रहा है और आने स्तर से लोगो जोड़कर प्रियंका गाँधी जी के हाथों को मजबूत करने का काम कर रहे है।
पार्टी मौका देगी तो मजबूती से नोएड़ा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का झंडा बुलंद करने का काम करँगे,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अगर कोई जनता की आवाज को उठा रहा है वो आदरनीय प्रियंका गाँधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी नोएड़ा विधानसभा में जनहित मुद्दों के लिए काँग्रेस पार्टी के आवाज उठाती रही है पार्टी अगर मौका देगी तो मजबूती से नोएड़ा विधानसभा चुनाव लड़ेंगे,इस अवसर पर महानगर अध्य्क शहाबुदीन,प्रदेश महासचिव लियाक़त चौधरी, तरुण भरद्वाज,काँग्रेस नेता यतेन्द्र शर्मा,उपाध्यक्ष डॉ सीमा,महासचिव दयाशंकर पाण्डेय,प्रदेश महासचिव आउटरीच विक्रम चौधरी,सचिव,इंदरजीत तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष जीतू शर्मा,वरिष्ठ नेता रामकुमार शर्मा,नेता साकिर सेफी,ब्लॉक अध्य्कःजावेद खान,सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments