गो देसी के 'देसी पॉप्ज़

◆ ग्रामीण इलाकों में स्व-सहायता समूहों और महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित 

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 1 सितम्बर  2021, मुंबई। गो देसी जो कि भारतीय स्वादों और प्रारूपों से प्रेरित एक लोकप्रिय घरेलू पैकेज्ड फूड ब्रांड है, देसी ट्विस्ट वाली लॉलीपॉप 'देसी पॉप्ज़' लेकर आया हैं। इन्हें ग्रामीण इलाकों में स्व-सहायता समूहों और महिला उद्यमियों द्वारा ग्रामीण रसोइयों में हाथों से बनाया जाता है। यह बिल्कुल प्राकृतिक पॉप हैं जो टैंगी इमली, खट्टा कच्चा आम, मीठे असली आम और खट्टा नींबू जैसे विभिन्न स्वादों में आते हैं। सभी गो देसी उत्पाद शुगर फ्री हैं जिसमें कोई ऐडेड प्रिज़र्वेटिव और रंग नहीं हैं। ये देसी पॉप्ज़ सीधे खेतों से निकाली गई ताज़ा चीजों से बनाए जाते हैं। इनकी कीमत की रेंज: 250-320 रुपये हैं और यह उत्पाद गो देसी, अमेज़न, फ्लिपकार्ट और बिग बास्केट पर खरीद सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर