लिविंग डांस स्टूडियों का हुआ उद्घाटन

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 16 सितम्बर  2021 गौतम बुध नगर। समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण के नवनियुक्त जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे द्वारा सेक्टर 31 स्थित निठारी गांव में लिविंग डांस स्टूडियो का फीता काटकर उद्घाटन किया।  अकादमी के संचालन राज के दिशा निर्देश में डांस अकादमी में बच्चे डांस का हुनर सीखेंगे जिन्हें प्रशिक्षित डांस टीचर ट्रेनिंग देंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ जिस पर बच्चों ने मनमोहन नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके बाद बच्चों ने कई गीतों पर शानदार नृत्य पेश कर समां बांध दिया। यहां पर जरूरत मन्द बच्चों को निशुल्क नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस अवसर पर सपा जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है अगर कमी है उन्हें तराशने की। डांस अकादमी खोलना एक सराहनीय प्रयास है जिसमें शानदार प्रतिभाओं को खोजने में मदद मिलेगी। यहां पर उन जरूरत मन्द बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा जिनके पास हुनर तो है लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस अवसर पर सपा नेता अर्जुन प्रजापति, रॉकी, कुणाल, अंशुल मेम, सुधीर राय, दीपिका, चंचल, मुस्कान, आयुष, अंशु, मनीष, बाबू, हेमा, तनु, कारण, संदीप, प्रियांशी,शिवानी, जुली सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर