थोड़ी बारिश से बन जाता है वाहन तालाब

 

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 7 सितम्बर  2021(रिपोर्ट महबूब खान) ग़ाज़ियाबाद। थोड़ी बारिश से बनता है  तालाब जी हाँ यह मामला शाहदरा दिल्ली और अप्सरा बॉर्डर,ग़ाज़ियाबाद ठीक बॉर्डर पर जहां ग़ाज़ियाबाद की और से आने वाली व्यबसायिक वाहनों से निगम टेक्स वसूला जाता है ठीक वहीं पर पिछले कई वर्षों से 2-2 फुट पानी में खड़े होकर निगम टेक्स वसूली करता है पर निगम को पानी भरता समस्या कभी नहीं दिखता यह हालत दोनों और की सड़क पर है जब भी थोड़ी सी बारिश पड़ती है तो दोनों जगह कई दिनों तक वाहनों को टेरने के लिए  तालाब बन जाता है जबकि भान 2-2 नगर निगम होने के बावजूद वहां से गुजरने वाले हर किसी को पानी भरने कई समस्या से झूझना पड़ता है। सबसे बड़ी समस्या 2 व्हीलर से चले वालो का होता है कियोंकि वाहन  तालाब में गड्ढों का पता चलता नहीं और उनकी गाड़ी पानी में गिर जाता है यह सीन वहां आसानी से देखा जा सकता है। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर