मजदूरों पर बढ़ते उत्पीड़न, महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ सीटू चला रही है जनसंपर्क अभियान

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 14 सितम्बर  2021गौतम बुध नगर। सरकार की गलत आर्थिक उदारीकरण की नीतियों के कारण मजदूर किसान व आम जनता की बढ़ती परेशानियों/ तकलीफों के खिलाफ एवं मजदूरों, किसानों व आम जनता के विभिन्न मुद्दों को लेकर सीटू जनसंपर्क अभियान चला रही है, उक्त अभियान के तहत वाइब़ो कास्टिंग फेस-2 नोएडा के कर्मचारियों की आम सभा को संबोधित करते हुए मजदूर नेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि केंद्र की भाजपा की मोदी सरकार लगातार संविधान व लोकतंत्र पर हमले कर रही है बल्कि श्रम कानूनों को खत्म कर चार श्रम संहिताओं में जबरन बदलने और किसान विरोधी एवं जन विरोधी 3 काले कृषि कानूनों को जबरन पारित कर कृषि क्षेत्र को पूंजी पतियों को सौंपने का काम किया है। 

साथ ही दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर हमले तेज कर दिए हैं इसके खिलाफ उठने वाली आवाजों और असहमति के स्वरों को दबाने के लिए मोदी सरकार लोकतंत्र विरोधी गैर कानूनी गतिविधि निवारण कानून यूएपीए और देशद्रोह कानून सहित विभिन्न दमनकारी काले कानूनों का दुरुपयोग करते हुए राजनीति कर्ताओं व टे्ड यूनियन/किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल में डालने और उनको यातना देकर मौत के मुंह में धकेल ने का काम कर रही है, उन्होंने कहा कि उपरोक्त हालातों के खिलाफ मजदूर संगठन सीटू के कार्यकर्ता संघर्ष के मैदान में हैं। उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा के 27 नवंबर 2021 भारत बंद का का मजदूर संगठन सीटू की ओर से समर्थन व्यक्त किया और महंगाई के खिलाफ 16 सितंबर 2021 को नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय सेक्टर 19 नोएडा पर होने वाले प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मजदूरों से शामिल होने की अपील किया। आम सभा की अध्यक्षता वाइब़ो कास्टिंग इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष कामरेड हुक्म सिंह ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर