रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के खिलाफ नोएडा में माकपा का विरोध प्रदर्शन

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 3 सितम्बर  2021गौतम बुध नगर। घरेलू रसोई गैस के दामों में फिर 25 रुपए की बढ़ोतरी के खिलाफ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) नोएडा कमेटी ने 2 सितंबर 2021 को सेक्टर- 8, नोएडा बांस बल्ली मार्केट पर विरोध प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया। विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए सीपीआईएम नेता मदन प्रसाद, गंगेश्वर दत्त शर्मा ने रसोई गैस के दामों में की गई मूल्य वृद्धि के लिए केंद्र की भाजपा की मोदी सरकार की कड़ी निंदा किया और की गई मूल्यवृद्धि को तुरंत वापस लेने की मांग किया।

 उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने की गई मूल्य वृद्धि वापस नहीं ली तो सीपीआईएम नोएडा कमेटी घरेलू रसोई गैस सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को लेकर 16 सितंबर 2021 को नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय सेक्टर 19 नोएडा पर विरोध प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार को ज्ञापन देगी। विरोध प्रदर्शन में गंगेश्वर दत्त शर्मा, मदन प्रसाद, भरत डेंजर, आशा यादव, विजय गुप्ता, रमाकांत सिंह, जगलाल, सुधा देवी, आईसा आदि दर्जनों माकपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन