एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल ने डीएम सुहास एलवाई को किया सम्मानित

 

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 24 सितम्बर  2021, ( के लाल) गौतम बुध नगर। भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान के लिए प्रशस्त संस्था ‘एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल’ ने गुरुवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई का अभिनंदन करते हुए उनको संस्था का प्रीतक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल शर्मा ने उन्हें जहां बधाई दी, वहीं राष्ट्रीय महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने डीएम को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आपने अपने असाधारण खेल प्रदर्शन की बदौलत पूरे देश को गौरवान्वित किया है। समूचे देश को हर्षाने वाली यह अविस्मरणीय उपलब्धि अनेकानेक खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।

उल्लेखनीय है कि भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज ने 5 सितम्बर को टोक्यों पैरालंपिक में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वह ओलंपिक में पदक जीतने वाले देश के पहले डीएम हैं। उनका सम्मान करना एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र बच्चन ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डीएम ने संस्था के उद्देश्य पर खुशी जताते हुए अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए कहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय मुख्य संयोजक मोहिंदर डेंग, राष्ट्रीय मुख्य प्रभारी राजिंदर सिंह, राष्ट्रीय संरक्षक पं• रवि शर्मा, राष्ट्रीय निदेशक आरिफ खान मौजूद रहे। इन सभी ने संस्था की अब तक की उपलब्धियों के बारे में बताया। साथ ही गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर की पूरी टीम ने जिलाधिकारी की जीत पर उन्हें बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर