जयपुरिया ग्रुप ऑफ एडुकेशनल इंस्टीट्यूशंस को ग्रेट प्लेस टू वर्क की मान्यता मिली

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 3 सितम्बर  2021गाजियाबाद। जयपुरिया ग्रुप ऑफ एडुकेशनल इंस्टीट्यूशंस को जून 2021-जून 2022 की अवधि के लिए भारत में ग्रेट प्लेस टू वर्क की आधिकारिक मान्यता दी गई। यह मान्यता ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट ने प्रदान की है जो कार्यस्थलों पर अपने ट्रेडमार्क हाई-ट्रस्ट हाई-परफॉर्मेंस कल्चर को बनाने, कायम रखने और पहचानने की विशेषज्ञता रखता है। जयपुरिया समूह के कार्मिक सर्वे और सांस्कृतिक ऑडिट के माध्यम से इसकी कार्य संस्कृति, पर्यावरण, गौरव, भाइचारा, विश्वसनीयता, मानवीय क्षमता, विश्वास, मूल्य, नेतृत्व, इनोवेशन, महिलाओं के काम करने का सर्वश्रेष्ठ माहौल और कॉर्पाेरेट सामाजिक जिम्मेदारी आदि मानकों पर मूल्यांकन किया गया। यह मान्यता मिलना किसी संगठन के लिए हाई-ट्रस्ट हाई-परफॉर्मेंस कल्चर कायम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर जयपुरिया ग्रुप के चेयरमैन श्री शिशिर जयपुरिया ने कहा, ‘‘जयपुरिया ग्रुप ऑफ एडुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के लिए यह गर्व का क्षण है। हम अपने सभी संस्थानों में काम का बहुत अच्छा माहौल बनाने और सर्वश्रेष्ठ कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने का अथक प्रयास कर रहे हैं। आपसी विश्वास, सर्वश्रेष्ठ मूल्य, प्रभावशाली नेतृत्व और लैंगिक समानता हमारी कार्य संस्कृति की कुछ कसौटियां हैं। इस आधार पर हमें ग्रेट प्लेस टू वर्क का सम्मान मिलना हमारे लिए खुशी की बात है। इस मान्यता का सबसे अधिक श्रेय हमारे कार्मिकों को जाता है जिन्होंने महामारी के दौर में भी अटल  संकल्प और प्रतिबद्धता के साथ काम कर यह सुनिश्चित किया कि हमारे हजारों विद्यार्थियों की पढ़ाई में रुकावट नहीं हो। हमारे प्रत्येक और सभी कार्मिकों ने जयपुरिया समूह के विजन और मिशन में व्याप्त कार्य क्षमता के उच्चतम मानकों को कायम रखा है।

ग्रेट प्लेस टू वर्क की मान्यता प्राप्त संगठनों की सूची में अब जयपुरिया ग्रुप ऑफ एडुकेशनल इंस्टीट्यूशंस का नाम होगा। यह एक विशिष्ट सम्मान है क्योंकि ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट विभिन्न व्यवसायों, शिक्षा जगत और सरकारी संगठनों में ग्रेट प्लेस टू वर्क को परिभाषित करने और यह मान्यता देने के लिए कठिन और वस्तुनिष्ठ प्रक्रिया अपनाता है। यह हर साल 60 से अधिक देशों में लगभग 10,000 संगठनों का मूल्यांकन करता है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर