रेलवे कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन करने मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता जाएंगे उज्जैन

 

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 4 सितम्बर  2021रतलाम। कोरतलाम मंडल के  मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्ता जी को डॉक्टर अंबेडकर नगर महू आगमन पर  इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन के रतलाम मंडल के मंडल अध्यक्षराकेश दुबेद्वारा मंडल रेल प्रबंधक का अभिवादन कर स्वागत किया एवं टिकट चेकिंग कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर 3 सूत्रीय  ज्ञापन दिया गया जिसमें 1)मंडल के 21 टिकट परीक्षक कम बुकिंग क्लर्क कर्मचारियों के ग्रेड पे 2000 से ग्रेड पे 2800 पदोन्नति के आदेश   जो कि 15 मई 2021 से पदोन्नति की पात्रता रखते हैं गत 3 माह से उनके आदेश  जारी ना होने से उनको जुलाई  से  पदोन्नति पर वार्षिक वेतन वृद्धि से भी वंचित रहना पड़ा  परिणाम स्वरूप वित्तीय नुकसान  हुआ क्योंकि अब जुलाई  2021के स्थान पर जनवरी 2022  में उनको पदोन्नति   पर वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा

,2) रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देश अनुसार एवं मुख्य वाणिज्य प्रबंधक  मुंबई के स्पष्ट आदेश होने के बावजूद भी जो कर्मचारी  हाई ब्लडप्रेशर ,ह्रदय रोग एवं शुगर रोग से पीड़ित हैंअथवा  अपनी उम्र के 55 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में हैंउन्हें स्लीपर मैनिग ड्यूटी में  कर्मचारी की स्वयं कीलिखित सहमति के बिना लाइन पर भेजा जा रहा है  अतःउन्हें स्टेशन  पर ग्राउंडिंग ड्यूटी मैं लगाया जाए तथा कम आय अर्जित करने वाले टिकट कर्मचारियों को अघोषित दंड स्वरूप स्टेशन ड्यूटी पर लगाया गया है उन्हें स्टेशन पर कार्य करते हुए लगभग 1 माह पूर्ण हो चुका है उन्हें स्लीपर मैनिंग   ड्यूटी पर लगाया जाए  ताकि  मेन पावर का  उचित उपयोग हो 

3)उप मुख्य टिकट निरीक्षक ग्रेड पे 4200 के स्वैच्छिक स्थानांतरण विगत 5 माह से जारी नहीं हो रहे हैं उन्हें भी शीघ्र जारी करवाने हेतु उचित निर्देश प्रदान करें चर्चा के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री गुप्ता जी ने बताया यह मेरी जानकारी में नहीं है आपने अपने ज्ञापन में यह चीजें लिखी है श्री दुबे ने कहा जी हां सर उन्होंने कहा मैं शीघ्र ही आदेश जारी करवाता हूं चर्चा के दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक( सामान्य)  श्री अजय ठाकुर  भी मौजूद थे .

इस अवसर पर इंडिया के रेलवे इंडिया महिला टीम के कोच एवं अर्जुन अवॉर्डी श्री कृपा शंकर पटेल जैन के नेतृत्व में उज्जैन में अखिल भारतीय रेलवेकुश्ती प्रशिक्षण शिविर जो के उज्जैन में 1 माह के लिए दिनांक 19 अगस्त 21 से 17 सितंबर  तक चल रहा है उसमे मंडल रेल प्रबंधक से आकर रेलवे के खिलाड़ी जो प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं उनका उत्साहवर्धनकरने हेतु उज्जैन के लिए आमंत्रित किया गया इस पर मंडल रेल प्रबंधक ने कृपा शंकर जी को बधाई दी तथामंडल के मानद  स्पोर्ट्स  सचिवश्री प्रवीण तिवारी के साथ  शिविर में आने काआश्वासन भी दिया। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर