युवजनसभा ग्रामीण की टीम ने चौड़ा गांव में कैम्प लगाकर वोट बनाने के लिए फार्म भरे

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 28 सितम्बर  2021, गौतम बुध नगर।समाजवादी पार्टी युवजनसभा नोएडा ग्रामीण की टीम ने सेक्टर 22 स्थित चौड़ा गांव में कैम्प लगाकर वोट बनाने का काम किया। युवजनसभा अध्यक्ष अनिल पंडित के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रविवार को 225 लोगों के फॉर्म 6 भरे ।  सपा नोएडा ग्रामीण के जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि चौदह सितंबर से पार्टी हाई कमान के निर्देश पर सपा कार्यकर्ता जगह जगह कैम्प लगाकर जिन लोगों के वोट नहीं बने हैं उनके वोट बनवाने का कार्य कर रहे हैं। हर बूथ पर यूथ का ऐलान जन मन विजय अभियान के अंतर्गत बूथ पर यूथ को जोड़ने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। उत्तरप्रदेश में सपा की लहर चल रही है और आने वाली सरकार अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनेगी। इस अवसर पर युवजनसभा अध्यक्ष अनिल पंडित ने कहा कि पार्टी के निर्देश पर यूथ को बूथ पर जोड़ने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर युवजनसभा के प्रदेश सचिव चिंटू त्यागी,युवजनसभा महासचिव राहुल त्यागी, आशु अवाना, सलमान सैफी, मोहित पंडित, तुषार पंडित, मनोज शर्मा, रोहित कुमार, अनीस सैफी, प्रियदत्त शर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर