समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण ने किसानों को दिया समर्थन
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 10 सितम्बर 2021,गौतम बुध नगर। समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण के कार्यकर्ता सेक्टर 12 स्थित पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा हुए और वहां से हरौला बारात घर में चल रहे धरने में सम्मिलित होकर किसानों को समर्थन दिया। इसके बाद सपा नेताओं ने लुकसर जेल पहुंचकर जेल से रिहा हुए सभी किसानों का स्वागत किया। जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव के नेतृत्व में सैकड़ों सपा नेताओं ने प्राधिकरण व प्रशासन की मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ग्रामीण महेंद्र यादव ने कहा कि प्राधिकरण व शासन प्रशासन किसानों के साथ ज्यादती कर रही है। न्याय मांगने पर झूठे मुकदमे लगाकर किसानों को जेल में ठूंसा जा रहा है। सरकार के इस अन्याय के खिलाफ समाजवादी पार्टी किसानों के समर्थन में संघर्ष करेगी। इस अवसर पर जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि किसानों को लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन करने से जबरन रोकना लोकतंत्र की हत्या है। किसान हितैषी होने का झूठा दम्भ भरने वाली उत्तरप्रदेश की योगी सरकार किसानों की समस्या समाधान करने की जगह उनसे अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है। शासन प्रशासन बिना शर्त किसानों से वार्ता कर समस्याओं के समाधान की ठोस पहल करे।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सतपाल यादव, उपाध्यक्ष फूल सिंह यादव, मुकेश बाल्मीकि, बबलू चौहान, तस्लीम खान,ओमवीर बंसल, विनोद यादव, देवेंद्र अवाना, जगत चौधरी,सतपाल नागर, हीरालाल यादव,संजय त्यागी,रिंकू यादव, कुलदीप यादव,टीटू यादव,रामपत यादव, मोहसिन सैफी, लिलटी यादव,मोहित यादव, बिल्लू अवाना, दिनेश अवाना, प्यारेलाल यादव, राहुल अवाना , आमोद कुमार, नवीन यादव सहित सैकड़ों सपा नेता धरना में शामिल हुए।
Comments