रीबॉक ने अपने वॉकिंग पोर्टफोलियो को किया मजबूत

लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित किया जिसमें नई वॉकिंग कैटेगरी में पेश किए गए कुछ शूज 

डेलीफिट डीएमएक्स- 6,599 रुपये

एवर रोड डीएमएक्स 4.0 - 5,999 रुपये

एवर रोड डीएमएक्स स्लिप ऑन 4 – 5,599 रुपये

वॉक वे कॉम्फी 2.0 - 4599 रुपये (जल्द लॉन्च किया जाएगा)

ड्रुहान- 3999 रुपये (जल्द लॉन्च किया जाएगा) 

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 9 सितम्बर  2021, नई दिल्ली। भारत के फिटनेस ब्रैंड रीबॉक ने अपनी वॉकिंग फुटवियर रेंज में नए स्टाइल्‍स पेश किए हैं। इस श्रेणी में पुरुषों एवं महिलाओं दोनों के लिए तकनीकी उन्नति के साथ कुछ नए संकलन देखने को मिलेंगे। यह प्रोडक्‍ट्स वॉकिंग के दौरान सबसे ज्‍यादा कम्‍फर्ट एवं सपोर्ट प्रदान करने के लिए बनाये गये हैं। इस घोषणा का लक्ष्‍य अपने ग्राहकों के लिए फिटनेस भागीदार बनने की रीबॉक की प्रतिबद्धता को मजबूत करना है। साथ ही ब्रांड रोज़ाना की जिंदगी में फिटनेस की अहमियत पर जोर देना चाहता है। ध्यान देने योग्य है कि रीबॉक अपने सभी उपभोक्‍ताओं के लिए फिटनेस को जिंदगी का एक अहम हिसा बनाने की अपनी प्रतिबद्धता का अनुसरण कर रहा है। 

पिछले कुछ सालों से रीबॉक ने देखा है कि कई लोगों ने खुद को फिट रखने के लिए वॉकिंग को एक एक्टिविटी के तौर पर अपनाया है। इस ट्रेंड को बढ़ावा देने और ज्यादा लोगों को वॉकिंग के लिए प्रेरित करने के लिए, रीबॉक के नये कलेक्शन को बेहतरीन क्वॉलिटी, आराम और तकनीक के साथ किफायती कीमतों में पेश किया जा रहा है। नए प्रोडक्‍ट्स जैसेकि रीबॉक डेलीफिट डीएमएक्स, एवर रोड डीएमएक्स 4.0, एवर रोड डीएमएक्स स्लिप ऑन, वॉक वे कॉम्फी 2.0 और ड्रुहान आदि वॉकिंग कैटैगरी में रीबॉक की स्थिति को मजबूत करने के लिए तैयार हैं।

इस रेंज में रीबॉक के वॉकिंग शूज की सिग्नेचर डीएमक्स मूविंग एयर टेक्नोलॉजी दी गई है, जो शूज के मिडसोल में एयर मूवमेंट को बढ़ावा देती है ताकि एड़ी से लेकर पंजे तक स्‍वाभाविक कुशनिंग मिल सके। इससे चलने का आरामदायक अनुभव मिलता है। नई डेलीफिट डीएमएक्स उन्‍नत एवं नवीनतम डीएमएक्‍स ट्रिपलमैक्स एयर मूविंग टेक्नोलॉजी से लैस है, जो पूरे दिन आरामदायक अनुभव देने के लिए अतिरिक्त आर्च सपोर्ट प्रदान करती है।  रीबॉक अपने पुरस्कार विजयी डेलीफिट डीएमक्स वॉकिंग शूज में नए कलर्स भी लेकर आया है। डेलीफिट डीएमएक्स  ने महिलाओं को बहुपयोगी और किफायती वॉकिंग शूज के विकल्‍पों की पेशकश करना जारी रखा है जिन्‍हें ऐक्टिव लाइफस्‍टाइल को सपोर्ट देने के लिए बनाया गया है। नए डेलीफिट डीएमएक्स व्‍हाइट, ब्लैक, पिंक टाई डाई और ग्रे जैसे रंगों में आते हैं।  

रीबॉक  की ब्रैंड एंबेसेडर  कैटरीना कैफ ने वॉकिंग रेंज पर अपनी बात रखते हुए कहा, “मेरा रीबॉक के साथ एक लंबा रिश्ता रहा है। इसलिए मुझे ब्रैंड के एक और आकर्षक अभियान का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है। अपनी वॉकिंग श्रेणी में नए स्टाइल्स लॉन्च करने से फिटनेस के प्रति रीबॉक द्वारा किये जा रहे प्रयासों का पता चलता है। इससे यह संकेत भी मिलता है कि वॉकिंग जैसी साधारण सी कसरत किस तरह से किसी की फिटनेस में एक बड़ा अंतर ला सकती है। वॉकिंग एक ऐसी कसरत है जिसे लोग अपने रोज़ के कामकाज में शामिल कर सकते हैं। रीबॉक ने सभी लोगों के लिए इस कसरत को सुविधाजनक बनाने के लिए यह पहल की है। इसके साथ ही इसमें आराम, गुणवत्ता और मजबूती का भी खयाल रखा गया है। यह रेंज देश के अधिक से अधिक लोगों को ज्‍यादा स्वस्थ और एक बेहतर जिंदगी जीने के लिए उत्साहित करेगी।

पुरुषों और महिलाओं के लिए नई वॉकिंग रेंज shop4reebok.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्‍ध है। अमेज़न, फ्लिपकार्ट, आजियो, मिंत्रा और टाटा क्लिक जैसे फैशन रिटेलर्स के पास भी नई वॉकिंग स्टाइल्‍स की व्‍यापक रेंज मिलेगी। ड्रुहान रेंज को सितंबर के मध्य में लॉन्च किए जाने की तैयारी है और नई वॉकिंग रेंज के वॉक वे कॉम्फी 2.0 शूज अक्टूबर के पहले हफ्ते में लॉन्च किए जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर