वैल्वोलिन ने अपने पार्टनर्स को बनाया सशक्त

 

◆ लाॅन्च किए ‘बाईक एक्सपर्ट’ औरट्रक एक्सपर्ट’ प्रोग्राम

◆ वैल्वोलिन ने अगले 3-5 सालोंमें 3,000 से अधिकटू-व्हीलर और हैवी ड्यूटी ट्रक वर्क शाॅप्स को अपने साथ जोड़ने की योजना बनाई

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 8 सितम्बर  2021, नई दिल्ली। ओरिजिनेलिटी और इनोवेशन के अपने दृष्टिकोण पर खरा उतरते हुए वैल्वोलिनक मिन्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने बाईक एक्सपर्ट और ट्रक एक्सपर्ट प्रोग्राम के लाॅन्च की घोषणा की है।अन्य प्रयासों के साथ-साथ यह प्रोग्राम मैकेनिक वर्कशाॅप्स एवं सर्विस प्रोवाइडर्स के नेटवर्क कोटे निंग देगा, उन्हें मौजूदा एवं आने वाली तकनीकों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। इस प्रोग्राम के माध्यम से कंपनी अपने ब्राण्ड- ‘वैल्वोलिनबाईक एक्सपर्ट’ के तहतचैनलपार्टनर्स की साझेदारीमें 30 टू-व्हीलर वर्क शाॅप्स को अपने साथ जोड़ चुकी है। गुणवत्ता पूर्ण सर्विस नेटवर्क की बढ़ती मांगको देखते हुए, वैल्वोलिन ने दिल्ली, गुरूग्राम, पटना, पुणे और कोयम्बटूर में बाईक एक्सपर्ट वर्कशाॅप्स के पहले सेटका लाॅन्च किया और अगले 3-5 सालों में देश भर में 2000 नए वर्कशाॅप्स खोलने की योजना बनाई है।

इसके अलावा, कंपनी ने वैल्वोलिनट्रक एक्सपर्ट के तहत हैवी-ड्यूटी मैकेनिक वर्कशाॅप्स के लिए एक प्लेटफाॅर्म की शुरूआत की है। यह प्रोग्रामहैवी ड्यूटीमैकेनिकोंकोनई इंजन टेक्नोलाॅजी जैसे बीएस4 और बीएस6 पर प्रशिक्षण देगा।वैल्वोलिन इस क्षेत्र मेंहमेशा से अग्रणी रहा है और मैकेनिक्स को नई टेक्नोलाॅजी सिखाने के लिए प्रयासरत रहा है। पिछले150 सालों से इनोवेशन्स को जारी रखते हुए और ओरिजिनल इंजन आयल बनने के अपने वादे को निरंतर पूरा करते हुए ब्राण्ड हमेशा से सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट उपलब्ध कराता रहा है। अपने इन प्रयासों के साथ यह उपभोक्ताओं एवं पार्टनर्स को आधुनिक प्रोडक्ट उपलब्ध कराने की परम्परा को बरक़रार रखे हुए है।प्रोग्राम का लाॅन्च इसी दिशा में ब्राण्ड के प्रयासों को और अधिक सशक्त बनाएगा।

इस पहल के बारे में बात करते हुए, संदीपकालिया, मैनेजिंग डायरेक्टर, वैल्वोलिन कमिन्स इंडिया ने कहा एक प्रीमियम ब्राण्ड के रूप में, हम दुनिया भर में अपने उपभोक्ताओं को शानदार गुणवत्ता के साथ सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स उपलब्ध कराना चाहते हैं। विभिन्न शहरों में मुख्य वर्कशाॅप्स के साथ साझेदारी में हम मैकेनिकों के प्रशिक्षित नेटवर्क का निर्माण करेंगे, जोवैल्वोलिन के विकासमें योगदान देंगे।

बाईक एक्सपर्ट प्रोग्राम,उपभोक्ताओं और मैकेनिकों को सर्वश्रेष्ठ समाधानों का अनुभव प्रदान करेगा। वाहनों के रखरखाव तथा वाहनों की मरम्मत के अलावा इन सेवाओं के तहत वाहन की पिछली स्थिति के आधार पर समय-समय पर रिमाइंडर और अन्य कस्टमाइज़्ड फायदे भी उपलब्ध कराए जाएंगे। उपभोक्ताओं को उनकी बाईक के लिए उपलब्ध वैल्वोलिनआ टोमोटिव प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। ट्रक एक्सपर्टप्रोग्राम के तहतट्रकों के लिए ये वर्कशाॅप्स उनके नियमित स्टाॅप होंगे, जहां वर्कशाॅप पार्टनर्स को आधुनिक इंजन तकनीकों के बारे में जानने तथा ट्रकों की सर्विसिंग एवं रखरखाव के लिए विस्तृत जानकारी और प्रशिक्षण पाने का मौका मिलेगा। वैल्वोलिन का माननाहै कि डिजिटलीकरण, वर्कशाॅप सिस्टम में बड़े बदलाव ला सकता है। इसके लिए कंपनी सभी बाईक एक्सपर्ट और ट्रक एक्सपर्ट वर्कशाॅप्सको आनलाईन सर्च प्लेटफाॅर्म पर लाने की योजना बना रही है।पार्टनर्स के लिए एक मोबाइल ऐप भी बनया है, जिसके ज़रिए वे उपभोक्ताओं के साथ निरंतर जुड़े रह सकेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया