वर्गीय संघर्ष व जन मुद्दों पर संघर्षों को तेज करने के आह्वान

  

◆ दिल्ली माकपा का सम्मेलन संपन्न

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 28 सितम्बर  2021, नई दिल्ली। इंकलाब- जिंदाबाद, समाजवाद- जिंदाबाद, साम्राज्यवाद- मुर्दाबाद, महिलाओं पर हिंसा व उत्पीड़न बंद करो, मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड़ वापस लो, किसान विरोधी 3 कृषि कानून रद्द करो, बढ़ती महंगाई बेरोजगारी पर रोक लगाओ, शिक्षा स्वास्थ्य की व्यवस्था दुरुस्त करो, सीपीआईएम का सोलहवां राज्य सम्मेलन जिंदाबाद, सीपीआईएम- जिंदाबाद के जोरदार नारों के साथ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी दिल्ली एनसीआर राज्य कमेटी का सोलहवां राज्य सम्मेलन अंबेडकर भवन नई दिल्ली पर चल रहा सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में प्रस्तुत की गई रिपोर्ट और प्रस्ताव पर 2 दिन चली बहस का जवाब पार्टी सचिव कामरेड के.एम. तिवारी ने दिया और डेलीगेट प्रतिनिधि द्वारा रखे गए सुझावों को जोड़ते हुए रिपोर्ट व प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुए।

 सम्मेलन में के.एम. तिवारी,पी.एम.एस ग्रेवाल, अनुराग सक्सेना, आशा शर्मा, बृजेश कुमार सिंह, सुधीर बनर्जी, साहिबा फारुकी, रवींद्नाथन पीआई, ईश्वर त्यागी, गंगेश्वर दत्त शर्मा, विपिन कुमार, अंजना झा, सिद्धेश्वर शुक्ला, शिव कुमार, कविता शर्मा, सोनिया वर्मा, अजय कुमार, वीरेंद्र गौड़, मेमुना मौला, राजीव कुमार, अनियन पी.वी., मदन प्रसाद, दिनेश मिश्रा, अशोक शर्मा, अमन सैनी, पुष्पेंद्र सिंह, बृजेश शर्मा, फरीदा, आभा देव हबीब, प़तीश मैनन सहित 30 सदस्य नई राज्य कमेटी का चुनाव किया गया। जिसमें 11 सदस्य सचिव मंडल साथ ही पार्टी राज्य कमेटी सचिव कामरेड के.एम. तिवारी को चुना गया।

 सम्मेलन का समापन भाषण सीपीआईएम पोलिट ब्यूरो सदस्या कामरेड वृंदा करात ने रखा उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि संगठनात्मक कमजोरियों को दूर कर मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जन संघर्षों का निर्माण कर वर्गीय संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा पार्टी सम्मेलन में किए गए विचार विमर्श के बाद दिल्ली में सीपीआईएम की ताकत में बढ़ोतरी होगी।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर