बिजली के मुद्दे पर विधायक संग हुई ग्रामीण विकास समिति की बैठक

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 7 सितम्बर  2021गौतम बुध नगर। बिजली दिलाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण विकास समिति ने 19 सितंबर 2021 को भारी संख्या में क्षेत्र की जनता को साथ लेकर विधायक कार्यालय सेक्टर 26 नोएडा पर पहुंचने का नोटिस नोएडा विधायक माननीय पंकज सिंह को नोटिस दे रखा है। उक्त नोटिस का संज्ञान ले लेते हुए विधायक जी ने आज ग्रामीण विकास समिति के नेताओं को अपने कार्यालय सेक्टर- 26, नोएडा पर बुलाकर बातचीत किया वार्ता में उनके द्वारा की गई कार्रवाई से ग्रामीण विकास समिति के नेताओं को अवगत कराते हुए बताया कि वे दो बार उक्त मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं तथा बिजली मंत्री व सिंचाई मंत्री और बिजली विभाग सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों को उक्त समस्या से अवगत करा चुके हैं शीघ्र समाधान की उम्मीद है।

 समिति के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा ने विधायक जी को बताया कि कई वर्षों से यह मामला लंबित है लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है बिजली नहीं होने के कारण आम लोगों को बहुत परेशानी हो रही है इसलिए आप इस समस्या का जल्द से जल्द हल करवाए नहीं तो मजबूरी में जनता को फिर आंदोलन की तरफ जाना ही पड़ेगा।प्रतिनिधिमंडल में समिति के नेता रामजी यादव, गोविंद सिंह, गोफी आदि ने बताया कि हम विधायक जी की बात से पूरी तरह सहमत नहीं है विधायक जी चाहे तो जल्द से जल्द हमारी समस्या का समाधान हो सकता है। हम 19 सितंबर 2021 के प्रस्तावित कार्यक्रम पर अगले सप्ताह  समिति की बैठक में निर्णय लेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर