खेतान पब्लिक स्कूल ने गाज़ियाबाद के राजनगर में खोला खेतान वल्र्ड स्कूल

 

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 8 सितम्बर  2021गाजियाबाद। खेतान परिवार विश्वस्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरा है। अपनी प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता की शानदार विरासत बढ़ाते हुए अब इस परिवार ने राजनगर, गाजियाबाद में एक और स्कूल - द खेतान वल्र्ड स्कूल की स्थापना की है। यह एक स्थान पर विश्व की सर्वोत्तम प्रक्रियाओं और अंतर्राष्ट्रीय सोच के संग शिक्षा को बढ़ावा देने का केंद्र होगा। स्कूल का उद्देश्य व्यापक और संतुलित पाठ्यक्रम प्रदान करना है जो नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप हो। खेतान परिवार पहले से ही पूरे भारत में शिक्षा की गुणवत्तापूर्ण अपने स्कूलों के लिए प्रतिष्ठित रहा है और पिछले 40 वर्षों में 22000 से अधिक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर शानदार विरासत पाई है। खेतान वल्र्ड स्कूल में 2,000 विद्यार्थियों की जगह होगी और यह लगभग 3 एकड़ में फैला होगा। खेल-कूद के लिए अतिरिक्त 3 एकड़ होंगे। विद्यार्थी और शिक्षक अनुपात 1ः14 होगा।

खेतान एडुकेशन सेंटर के उपाध्यक्ष श्री अनिरुद्ध खेतान ने खेतान वल्र्ड स्कूल  शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा, “राजनगर (गाजियाबाद) में हमारा नया कैम्पस  शुरू करने की घोषणा करते हुए हम बहुत उत्साहित हैं। हम पारंपरिक गुरुकुल मूल्यों के साथ पढ़ने और पढ़ाने की आधुनिक पद्धतियों के समावेश में अटूट विश्वास रखते हैं। हमारा मानना है कि किसी विद्यार्थी के कॅरियर से आगे बढ़ कर उसके संपूर्ण जीवन पर उसके शिक्षा संस्थान के अनुभव का स्थायी प्रभाव पड़ता है। हमारे स्कूल का मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों में कौशल और सही दृष्टिकोण का विकास करना होगा ताकि तेजी से बदलती दुनिया में वे सफल रहें और नेतृत्व की भूमिका निभाएं। पढ़ने और बोलने के कौशल के साथ-साथ ज्ञान के अन्य पहलुओं जैसे मीडिया, डिजिटल और आर्थिक ज्ञान आदि पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। उत्सुकता बढ़ा कर सीखने को बढ़ावा दिया जाएगा। शैक्षिक विकास के अतिरिक्त यह स्कूल विद्यार्थियों के सामाजिक, भावनात्मक विकास के लिए प्रतिबद्ध है और एमरी युनिवर्सीटी में डिजाइन किया गया सीखने का खास एसईई करिकुलम शुरू करेगा। केडब्ल्यूएस का यह अथक प्रयास रहेगा कि विद्यार्थियों को उनके जुनून, उनकी भावनाओं, सक्षमताओं, कमजोरियों के बारे में आत्मज्ञान हो और सभी में सकारात्मक सोच विकसित हो ताकि वे जीवन में किसी भी स्थिति का सामना करने में अधिक सक्षम हो जाएं।

खेतान वल्र्ड स्कूल में इनडोर और आउटडोर खेलों की अत्याधुनिक व्यवस्था होगी। ओपन-एयर थिएटर और एक बहुउद्देश्यीय सभागार की बुनियादी सुविधा भी होगी। कैम्पस में विभिन्न विषयों के लैब और 3 डी प्रिंटर सहित आईटी लैब, एनीमेशन स्टूडियो, रोबोटिक्स और गेमिंग जोन भी होंगे। इसका उद्देश्य नए जमाने के विद्यार्थियों को स्वयं सृजन करने, कुछ नया करने और खुद अनुभव लेने के लिए प्रेरित करना है ताकि सही मायनों में उनकी पढ़ाई पूरी हो। उन्हें 3 डी तकनीक से बहुद्देशीय कमरे डिजाइन करने और पिक्सर जैसे एनीमेशन सॉफ्टवेयर से एनिमेटेड कैरेक्टर बनाने की सुविधा भी होगी।

इस लॉन्च के बारे में सुश्री ममता कपूर, निदेशक, खेतान एडुकेशन सेंटर ने कहा, “एक प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान होने के नाते हम विद्यार्थियों को उपयोगी ज्ञान, 21 वीं सदी के कौशल और आजीवन सीखने का उत्साह देने के साथ-साथ शिक्षा की सभी सर्वोत्तम सुविधाएं और शिक्षक प्रदान करेंगे। हम उन्हें एक सुरक्षित और सुनिश्चित भविष्य बनाने में मदद करेंगे। कैम्पस में विशेष सुविधाओं का सृजन कर विद्यार्थियों में रचनात्मक और कलात्मक क्षमताओं को संवारेंगे और प्रोत्साहित करेंगे। हम उनकी रचनात्मक अभिव्यक्तियों को मुखर करने का अवसर देंगे ताकि हमारे विद्यार्थी चाहे दुनिया के किसी कोने में हों अपनी प्रतिभा के बल पर पहचान बनाएं, प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ें और उत्कृष्टता प्राप्त करें।

स्कूल के मार्गदर्शन और सलाह के लिए हमारे बोर्ड के सभी सदस्य गणमान्य लोग हैं जो हमारा सौभाग्य है। इसमें भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव, मनित जैन (सह-संस्थापक, हेरिटेज स्कूल), विनेश मेनन (सीईओ, एम्परसेंड ग्रुप), ईरा त्रिवेदी (योग आचार्य) और केशर मेहरा (शिक्षाविद) जैसे कई खास लोग हैं। खेतान वल्र्ड स्कूल, राजनगर, गाजियाबाद में 1 अप्रैल, 2022-2023 से शुरू शैक्षणिक सत्र के लिए नर्सरी से कक्षा 5 तक के नामांकन 6 सितंबर से शुरू हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर