ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट नोएडा करायेगा 16 अक्टूबर को विशाल दंगल

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 15 अक्टूबर 2021, ( के लाल) गौतम बुध नगर। ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट नोएडा में एक मात्र ऐसा ट्रस्ट है जो पिछले 26 वर्षों से खेल ही नही अन्य क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बनाये हुए है, भाई ऋषिपाल आर्य का दुखद निधन एक सड़क दुर्घटना में 16 अक्टूबर 1994 में हो गया था। जब वो मोरना गाँव, सेक्टर35 से एक किसान पंचायत को संबोधित करके वापस लौट रहे थे। तबसे लेकर अब तक यह ट्रस्ट सड़क सुरक्षा सप्ताह, ब्लड डोनेशन, वृक्षा रोपण व भंडारा आदि सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। भाई ऋषिपाल जी के नाम पर जहा उनका दुखद सड़क हादसा हुआ उस चोहराये का नाम ऋषिपाल चौक रखा गया, जो अब सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के बराबर में अंडरपास वाला चोहराया है। जहाँ पर प्रति वर्ष 16 अक्टूबर को प्रताह 7 बजे उनके चाहने वाले तथा मित्रगण उनको श्रद्धासुमन अर्पित करते है। उनके नाम से सेक्टर 15 में सड़क तथा क्रीड़ास्थल का नामकरण भी किया गया। भाई ऋषिपाल आज भी हम सभी के दिलो मे जीवित है, उनके विचार हमे प्रेरणा देते रहते है। 

भाई ऋषिपाल जी की याद में उनकी पुण्यतिथि पर आगामी 16 अक्टूबर को होने जा रहे विशाल दंगल में मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र सिंह नागर(राज्य सभा सांसद), वही दंगल की अध्यक्षता करने के लिए श्री सुहास एल.वाई (ओलिपिक विजेता एवम कलेक्टर गौतमबुद्ध नगर)भी मौजूद होंगे और साथ ही अति विषिठ अतिथि के रूप में श्री पंकज सिंह जी (विधयक,नोएडा),

श्री जयप्रकाश जी(हिन्द केसरी), श्रीमती नेहा शर्मा आई.ए.एस(ए.सी.ई.ओ नोएडा प्राधिकरण), श्री लव कुमार जी (अपर पुलिस आयुक्त,नोएडा), श्री रणविजय सिंह (एडिशनल डी.सी.पी नोएडा), श्री एन.पी सिंह जी (रिटायर्ड आई.ए.एस), श्री इंदु प्रकाश जी(विशेष कार्य अधिकारी, नोएडा प्राधिकरण), और श्री अविनाश त्रिपाठी जी(विशेष कार्य अधिकारी, नोएडा प्राधिकरण) और ज्ञानेंद्र अवाना (पूर्व डी.सी.पी दिल्ली पुलिस) भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस दंगल में प्रथम पुरुस्कार एक लाख रुपए, द्वितीय पुरुस्कार 51 हज़ार रुपए, तृतीय पुरुस्कार 31 हज़ार रुपए और इसके अलावा 21 हज़ार, 11 हज़ार, 7100, 5100, 3100, 2100 और 1100 रुपए की भी कुश्ती का आयोजन किया गया है। इस दंगल में कुल इनाम राशि लग-भग 4 लाख रुपए के आसपास रखी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया