पूर्वांचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति की बैठक सेक्टर 31 स्थित निठारी गांव में बैठक

 

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 27 अक्टूबर 2021, गौतम बुध नगर।छठ पूजा की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। इस अवसर पर समिति के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि 10 नवम्बर को सूर्य उपासना का महापर्व सेक्टर 31 के शहीद भगत सिंह पार्क में पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। 10 नवम्बर को अस्ताचलगामी सूर्य को व्रतियों द्वारा अर्घ्य दिया जाएगा वहीं 11 नवम्बर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। कोविड के नियमों का पालन पूर्ण रूप से हो और सुरक्षा व्यवस्था का सही प्रबंधन हो इस पर भी बैठक में चर्चा की गई। छठ व्रतियों को कोई असुविधा ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक अर्जुन प्रजापति, पंडित रामशंकर महाराज, अमर शर्मा,कृषणा शुक्ला, जय प्रकाश, तरुण कुमार, गजेंद्र सिंह, मंगल कुमार, मुनीलाल बघेल, मदन शाहू, सूरज रावत, शम्भू सिंह, छोटे कुमार, सुधीर राय, विष्णु लाला, विनोद महतो, सुबोध तिवारी सहित तमाम आयोजन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया