नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन 5,000 महिलाओं का बैंक खाता खुलवायेगा

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 20 अक्टूबर 2021, ( के लाल) गौतम बुध नगर। नई डगर नया सफर- महिलाओं को सशक्त करने के इस कार्यक्रम के तहत  नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के व्यवसायिक कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधकर्ता प्रकाश भारती , मार्केटिंग हेड श्री अमरनाथ प्रसाद, प्रबंधक विनीत रांधी के सुव्यवस्थित सहयोग से आज दिनांक19 अक्तूबर को श्रीमती विमलेश शर्मा  अध्यक्ष  विलेज केयर फाउंडेशन के  सहयोग से  गांव निठारी शास्त्री सदन  में 50  से ज्यादा महिलाओं के निशुल्क खाता खोले गये। संस्था की महासचिव  वनिता सोपोरी ने बताया कि संस्था  ने  5,000 महिलाओं का  खाता खुलवाने का निश्चय किया है साथ ही  महिलाओं को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बीमा ,स्वयं का रोजगार व सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जा  रही है   संस्था की  अध्यक्ष मीनाक्षी त्यागी  ने बताया कि हम अन्य संस्थाओं , नवरत्न फाउंडेशन ,  नोवरा , चैलेंजर्स  के साथ मिलकर  ज्यादा से ज्यादा  महिलाओ  को  लाभ पहुंचाने का प्रयास  करेंगे ।  संस्था राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष  सोनू  यादव , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से  रवि शंकर  पांडे, आदित्य, विकास, कृष्णा,चंदन आदि का  विशेष योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया