समाजवादी पार्टी की तरफ से नादिर शाह ने विधानसभा 61 के लिए की अपनी दावेदारी

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 15 अक्टूबर 2021, ( के लाल) गौतम बुध नगर। अभी भले ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव दूर हैं, लेकिन चुनावों को लेकर दावेदारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार को सेक्टर-29 गंगा शॉपिंग कंपलेक्स स्थित मीडिया क्लब में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नोएडा महानगर अध्यक्ष नादिर शाह ने समाजवादी पार्टी विधानसभा 61 के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। उनका कहना था कि उन्होंने यह दावेदारी इसलिए पेश की है, क्योंकि वह पार्टी से जुड़े हुए हैं और वह पार्टी के बहुत पुराने कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि वह यहां के स्थानीय निवासी भी हैं, जिसके कारण वह यहां की मूलभूत समस्याओं से भलीभांति परिचित हैं, जिसमें मुख्य रूप से बेरोजगारी, महंगाई, किसान और शहरी लोगों की समस्याओं को हल करने की हर संभव कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि नोएडा विधानसभा में लगभग 90 से 95000 अल्पसंख्यक मतदाताओं के साथ संपूर्ण क्षेत्र वासियों को प्रमुखता देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर, आज पार्टी जीतती है तो हम बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाएंगे और हल करेंगे। मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान चौधरी कुंवर, बिलाल बरनी, लिलटी यादव, सोनू यादव, अनुज भाटी, कुंवर सिरसा, नाभिया प्रधान, तनवीर हुसैन, अजय मलेडिया, अतुल शर्मा, कर्मवीर अवाना आदि भी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर