होंडा ने द ग्रेट होंडा फेस्‍ट के साथ त्योहारी खुशिओं की किया घोषणा

ब्रांड ऑफर्स   

5म जनरेशन होंडा सिटी  53,500 रुपये तक   4र्थ जनरेशन होंडा सिटी 22,000 रुपये तक

न्‍यू होंडा अमेज 18,000 रुपये तक  न्‍यू होंडा डब्‍ल्‍यूआर-वी 40,100 रुपये तक

न्‍यू होंडा जैज 45,900 रुपये तक

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 15 अक्टूबर  2021, नई दिल्ली। भारत में प्रीमियम कारों की अग्रणी विनिर्माता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने आज ‘नवरात्रि’ के शुभ अवसर की शुरुआत पर पूरे भारत में ग्राहकों के लिए ‘द ग्रेट होंडा फेस्‍ट’ के तहत फेस्टिव ऑफर्स की शुरुआत करने की घोषणा की है। इन फेस्टिव प्रमोशंस के दौरान, ग्राहक 31 अक्‍टूबर, 2021 तक सभी अधिकृत होंडा डीलरशिप से अपनी पसंदीदा होंडा कार खरीदने पर कई आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। आकर्षक ऑफर्स के बारे में बताते हुए, श्री राजेश गोयल, वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष और निदेशक, विपणन एवं बिक्री, होंडा कार्स इंडिया लि. ने कहा, “त्‍योहार हमें जश्‍न मनाने की वजह देते हैं और इनका हमारे जीवन में एक विशेष स्‍थान है। 

इस फेस्टिव सीजन में कार खरीदारी को और अधिक फायदेमंद बनाने के लिए हम अपनी संपूर्ण होंडा प्रोडक्‍ट लाइन के लिए रोमांचक ऑफर्स और प्रमोशंस की पेशकश कर काफी खुश हैं, जो इस त्‍योहारी समय के दौरान ग्राहकों को खुशी प्रदान करेंगे।” उन्‍होंने आगे कहा, “उपभोक्‍ता भावना में सुधार और मौजूदा बिक्री की गति ने यह साबित कर दिया है कि बाजार में हमारे उत्‍पादों की मांग अच्‍छी है। हमें उम्‍मीद है कि त्‍योहारों का उत्‍साह समग्र ऑटो उद्योग को बढ़ावा देगा, जो बहुत जरूरी  है। ग्राहकों के लिए ये विशेष ऑफर्स नकद छूट, एक्‍सेसरीज, लॉयल्‍टी बोनस और स्‍पेशल एक्‍सचेंज लाभ के रूप में होंगे। कंपनी ने ग्राहकों की सहायता करने के लिए कम ब्‍याज दर, कम ईएमआई पैकेज, विशेष मोराटोरियम स्‍कीम और लंबी अवधि के ऋण के साथ ऑन-रोड फाइनेंसिंग के लिए 50 से अधिक आकर्षक और किफायती वित्‍त योजनाओं की पेशकश करने के लिए 17 बैंकों और वित्‍तीय संस्‍थाओं के साथ साझेदारी की है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर