समाजवादी पार्टी ने डॉ राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 13 अक्टूबर 2021, गौतम बुध नगर। समाजवाद के प्रखर प्रणेता डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि सेक्टर 12 स्थित समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण कार्यालय पर मनाई गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव एवं जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने सपा नेताओं के साथ डॉ लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि लोहिया ही थे जो राजनीति की गंदी गली में भी शुद्ध आचरण की बात करते थे। वे एक मात्र ऐसे राजनेता थे जिन्होंने अपनी पार्टी की सरकार से खुलेआम त्यागपत्र की मांग की क्योंकि उस सरकार के शासन में आंदोलनकारियों पर गोली चलाई गई थी। उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान की राजनीति में तब सफाई और भलाई आएगी जब पार्टी के किसी खराब काम की निंदा उसी पार्टी के लोग करें। डॉ लोहिया ने हमेशा गरीबों किसानों वंचितों की लड़ाई लड़ी ।

इस अवसर पर जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि लोहिया जी सरकारी कामकाज में हिंदी भाषा के प्रयोग के प्रबल हिमायती थे। लोहिया जी कहते थे कि विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका में अंग्रेजी का प्रयोग आम जनता की प्रजातंत्र में शत प्रतिशत भागीदारी के रास्ते में रोड़ा है।उन्होंने इसे सामंती भाषा बताते हुए इसके प्रयोग के खतरों से बारम्बार आगाह किया और बताया कि यह मजदूरों , किसानों शारिरिक श्रम से जुड़े आम लोगों की भाषा नहीं है। समाजवादी चिंतक, राजनीतिक शुचिता के प्रबल पक्षधर, स्वतंत्रता सेनानी डॉ लोहिया की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। इस अवसर पर देवेंद्र अवाना, सत्ते नेता, दिनेश यादव,अ विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर, उपाध्यक्ष बब्लू चौहान, सुरेन्द्र गौतम,बिरैनदर यादव, नरेन्द्र शर्मा, मनोज गोयल, रणधीर चौधरी,सैयद आफाक,,  टीटू यादव, अंकित यादव  सहित तमाम सपा नेता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन