मंत्री पुत्र द्वारा गाड़ी से रौंदकर हत्या का भारतीय किसान यूनियन अंबावता द्वारा घोर निंदा

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 5 अक्टूबर 2021, ( के लाल) गौतम बुध नगर। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय नोएडा पर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भारतीय किसान यूनियन अंबावता द्वारा प्रेषित किया गया जिसमें लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों पर भाजपा सरकार में मंत्री के पुत्र द्वारा गाड़ी दौड़ा कर दर्जनों लोगों को रौंद दिया गया जिसमें 8 लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं उत्तर प्रदेश मैं जहां पहले से ही महिलाओं के साथ जघन्य अपराधों को रोकने में सरकारी मशीनरी ना कामयाब रही है वही हत्या लूट डकैती व्यापारियों की हत्या आदि पर  फेल साबित हुई है !

भारतीय किसान यूनियन अंबावता लखीमपुर खीरी घटना को लेकर राष्ट्रपति से मांग करती है कि उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त किया जाए एवं मृतक किसानों के परिजनों को 50 - 50 लाख रुपए मुआवजा एवं परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करें इसके साथ साथ घटना में संलिप्त मंत्री उसके बेटे एवं उसके गुर्गों के साथ सख्त से सख्त कार्यवाही कराने की अनुशंसा करें जिससे प्रदेश में अमन चैन के साथ आम एवं खास व्यक्ति अपने को सुरक्षित महसूस करें आज ज्ञापन प्रेषित करने वाले पदाधिकारियों में शर्मा यादव, ललित, ज़ुहैब ख़ान, धर्मवीर, सतीश, राहुल यादव, प्रवीण शर्मा, नरेश यादव, श्याम सिंह, रमेश चंद यादव, मुकेश बीडीसी, गजेंद्र सिंह देवेंद्र, छत्रपाल, सतपाल, दीपक बच्चस, सोनू तवर, राजेश उपाध्याय, मैन पाल सिंह, सुबे सिंह आदि लोग मौजूद थे l

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया