सपा ने जनसंपर्क अभियान किया शुरू
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 23 अक्टूबर 2021, गौतम बुध नगर। अल्पसंख्यक सभा नोएडा ग्रामीण द्वारा पर्थला गांव के पुस्ता पार स्थित राधाकुंज कॉलोनी में जन सम्पर्क अभियान कार्यक्रम आयोजित उपाध्यक्ष आबिद अली के संयोजन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने की एवं संचालन जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने किया। इस मौके पर कॉलोनी वासियों द्वारा पार्टी पदाधिकारियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में सपा की लहर चल रही है। सपा सरकार में नोएडा सहित समूचे उत्तरप्रदेश में विकास की गंगा बही थी लेकिन भाजपा सरकार में विकास कार्य अवरुद्ध हो गए हैं। आप लोगों को संकल्प लेना होगा कि इन फिरकापरस्त ताकतों को उत्तरप्रदेश से उखाड़ फेंकना है और अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सपा सरकार बनानी है।
इस अवसर पर जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि अखिलेश सरकार ने नोइडा में क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर 39 में जिला अस्पताल, सेक्टर 18 में मल्टीलेवल पार्किंग, होशियार पुर में कन्या इंटर कॉलेज, सर्फाबाद में मिनी स्टेडियम, सेक्टर 33 में शिल्प हाट, सेक्टर 35 में नारी निकेतन, एलिवेटेड रोड़, अंडरपास सहित तमाम ऐतिहासिक कार्य किये। इसलिए जनता ने दोबारा सपा सरकार बनाने का मन बना लिया है। इस अवसर पर अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष हाजी अली शेर, विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर, सत्ते नेता जी, टीटू यादव, सिराजुद्दीन मलिक, डॉ अकबर अली, नासिर भाई, नसरुद्दीन , जावेद, शेर मोहम्मद सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments