सरकारी योजनाओं से संबंधित डाटा ढूंढना होगा अब आसान

◆ इंडिया डाटा पोर्टल डॉट कॉम करेगी डाटा ढूंढने में सहयोग 

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 19 अक्टूबर 2021, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। पत्रकारों, शोधकर्ताओं एवं ऐसे ही अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए अपनी रिपोर्ट तैयार करने हेतु, अब डाटा ढूंढना और उनका विजुलाइजेशन करना बेहद आसान हो गया है। इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नेस एवं भारती इंस्ट्रीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी द्वारा तैयार इंडिया डाटा पोर्टल कृषि, रोजगार, ग्रामीण विकास, वित्तीय समावेशन और कोविड जैसे अनेक ऐसे ही हजारों डाटा के संग्रह है। और ये डाटा पूर्णता सटीक एवं सही हैं। ये डाटा सरल एवं उपयोगकर्ता की पंसदीदा भाषा में उपलब्ध हैं। 

हमारे संवाददाता से इंडिया डाटा पोर्टल की सीनियर कंसल्टेंट दीप्ति सोनी ने बताया कि आईएसबी अभी 6 भाषाओं में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है और अतिशीघ्र ही उपयोगकर्ताओं की रूचि के अनुसार अन्य भाषाओं में भी इन डाटा को मुहैया कराया जायेगा. दीप्ति सोनी ने बताया कि समस्त भारत के उपयोगकर्ताओं की रूचियों को देखते हुए आईडीपी लगातार अपने डाटा को अपडेट करती रहती है ताकि विशेषकर पत्रकारों को उनके काम का डाटा मिल सके। उल्लेखनीय है कि यह पोर्टल जनवरी 2020 में लांच हुआ था और अब ६ भाषाओं में उपलब्ध हैं और उपयोगकर्ता अपनी सहूलियत के अनुसार अपनी भाषा का चयन कर सकते हैं. आशा है कि इस पॉर्टल के आने से सामान्य जनता में डाटा को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति समाप्त हो जायेगी. प्रस्तुत लेख इंडिया डाटा पोर्टल डॉट कॉम की प्रेस वार्ता में कंपनी प्रतिनिधि दीप्ति सोनी के साथ हमारे संवाददाता मुनेन्द्र शर्मा के साथ हुए बातचीत पर आधारित है। 



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर