सोरखा गांव के नागरिकों ने नोएडा विधायक पंकज सिंह के कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 5 अक्टूबर 2021, ( के लाल) गौतम बुध नगर। नाली, सीवर, सड़क बनवाने व पीने योग्य पानी की व्यवस्था करवाने की मांग को लेकर सोरखा जहीदाबाद (शंकर दुवार के पास) नोएडा के स्थानीय नागरिकों ने 03 अक्टूबर 2021 को नोएडा के भाजपा विधायक माननीय पंकज सिंह के कार्यालय सेक्टर- 26, नोएडा पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। विधायक जी की अनुपस्थिति में उनके पीआरओ ने ज्ञापन लिया और उन्होंने विधायक जी और नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों से बातचीत कर बताया कि नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी कल उक्त जगह का मौका मुआयना करेंगे और जल्द समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।

 प्रदर्शनकारियों की ओर से सीटू जिलाध्यक्ष व ग्रामीण विकास समिति के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि स्थानीय नागरिक कई बार विधायक जी व नोएडा प्राधिकरण को उक्त संबंध में ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि रास्ते में पानी भरा रहता है जिसके कारण लोगों को आने जाने में बड़ी दिक्कत होती है तथा बच्चे बुजुर्ग कई बार फिसल कर गिरकर चोटिल हो जातें हैं, तथा ऐसी कई घटनाएं हो गई है। जनप्रतिनिधि होने के नाते विधायक जी की संवैधानिक जिम्मेदारी है कि स्थानीय समस्याओं का समाधान कराएं। साथ ही उन्होंने कहा कि नाली, सीवर, सड़क आदि का कार्य शीघ्र शुरू नहीं हुआ तो रविवार को गांव में पंचायत कर संघर्ष को तेज करने की रणनीति तय की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर