लखीमपुर-खीरी घटना के विरोध में माकपा व सीटू कार्यकर्ताओं ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन




शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 5 अक्टूबर 2021, गौतम बुध नगर। उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी में केंद्र सरकार के गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा कार से इरादतन किसानों को सबक सिखाने की नियत से दर्जनों किसानों को गाड़ी से कुचल दिया जिसमें कई किसानों की दर्दनाक मौत हो गई और कई किसान बुरी तरह से घायल है, उक्त घटना की कड़ी निंदा करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष व माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी एवं मजदूर संगठन सीटू के कार्यकर्ताओं ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय सेक्टर- 19, नोएडा पर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन दिया। दिए गए ज्ञापन में केंद्र सरकार के गृह राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा को तत्काल हटाया जाए।* केंद्र सरकार के गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष और उनके साथी गुंडों पर तुरंत हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए और इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में उत्तर प्रदेश से बाहर कराई जाए।* जनविरोधी कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग की गई हैं। प्रदर्शन में सीटू नेता भरत डेजर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, विजय गुप्ता, माकपा नेता हरकिशन सिंह, रमाकांत सिंह, पारस गुप्ता, जगलाल, दीनानाथ आदि कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।


Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया