लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 13 अक्टूबर 2021, गौतम बुध नगर। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 12 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों को अंतिम अरदास श्रद्धांजलि दिए जाने के आह्वान के तहत सीटू गौतम बुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन के साथ एकजुटता प्रकट करते हुए सीटू नेता गंगेश्वर दत शर्मा, राम सागर, भरत डेंजर के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर शहीद किसानों को 5 कैंडल जलाकर और 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। उक्त अवसर पर बोलते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने घटना के साजिशकर्ता भाजपा सांसद अजय मिश्रा को केंद्रीय मंत्री मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग किया और हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलवाने की मांग रखी साथ ही उन्होंने सरकार से किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का अनुरोध किया।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर