वाल्मीकि चेतना यात्रा का हुआ पर्थला गांव में समापन

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 27 अक्टूबर 2021, ( के लाल) गौतम बुध नगर। समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण द्वारा सेक्टर 122 स्थित पर्थला गांव में शनिवार को देर रात हुए आयोजन में वाल्मीकि चेतना यात्रा के अन्तर्गत वाल्मीकि चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि एवं पूर्व मंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। कार्यकर्ताओं द्वारा अतिथियों का फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने की एवं संचालन जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने किया। कार्यक्रम में नोएडा के सभी गांवों के वाल्मीकि समाज के लोग शामिल हुए।

इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि ने कहा कि मैं वाल्मीकि समाज से अपील करने आया हूँ कि अबकी बार अखिलेश यादव को पुनः उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेकर जाएं। समाजवादी पार्टी में ही हमारे समाज का सम्मान सुरक्षित है। सपा ने हमेशा वाल्मीकि समाज को आगे बढ़ाने का काम किया। समाज की मुख्यधारा में पिछड़े समाज को विधायक, मंत्री बनाने का काम किया। भाजपा सरकार में समाज के साथ सौतेला व्यवहार किया गया, शोषण किया गया। हाथरस में वाल्मीकि समाज की बेटी का बलात्कार के बाद हत्या कर दी जाती है और प्रशासन द्वारा आधी रात को उस बेटी को दफना दिया जाता है। उस बेटी को आजतक न्याय नहीं मिला। भाजपा सरकार अपने कर्मों से आगामी विधानसभा चुनाव में डूबने वाली है।

इस अवसर पर जुगलकिशोर वाल्मीकि ने कहा कि पूरे उत्तरप्रदेश में सर्व समाज ने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। आगरा में वाल्मीकि समाज के युवा को चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर थाने में पीट पीट कर मार दिया जाता है। इस सरकार में सबसे ज्यादा जुल्म वाल्मीकि समाज ने सहे हैं। अब जबाब देने का वक्त आ गया है। पूरे उत्तरप्रदेश का वाल्मीकि समाज सपा सरकार बनवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे, उपाध्यक्ष मुकेश प्रधान, पूर्व महानगर अध्यक्ष सूबे यादव,,नितिन वाल्मीकि, टीटू यादव, रविन्द्र पतवाड़ी, धर्मेंद्र वाल्मीकि, विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर, अर्जुन प्रजापति, सत्ते नेता जी, सतपाल नागर, अतुल शर्मा एडवोकेट, मोहम्मद नौशाद, वीरेंद्र वाल्मीकि, बबलू पारचा, सतपाल पहलवान, प्रिंस यादव, राम निवास, अमर शर्मा, अच्छे मियां सहित तमाम् लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर