सीटू ने 25 नवंबर हड़ताल की तैयारी में प्रचार अभियान किया तेज

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 17 नवम्बर  2021, गौतम बुध नगर। बढ़ती महंगाई के अनुसार मजदूरों के वेतन में बढ़ोतरी, पथ विक्रेता अधिनियम को सही तरीके से लागू कराने, गांव, कॉलोनियों व मजदूर बस्तियों में बिजली, पानी, सड़क आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने और जनपद के मजदूरों- किसानों की लंबित समस्याओं/ मांगों के समाधान की मांग को लेकर सीटू ने 25 नवंबर 2021 को जनपद में चक्का जाम हड़ताल का आह्वान कर रखा है उक्त हड़ताल को सफल बनाने के लिए सीटू ने जनसंपर्क अभियान को तेज करते हुए कई स्थानों पर जन संपर्क करते हुए पर्चा वितरण और नुक्कड़ सभाएं की गई।

 सेक्टर- 11, नोएडा औद्योगिक क्षेत्र में नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत शर्मा, उपाध्यक्ष भरा डेंजर, सदस्य जगलाल, जनवादी महिला समिति की जिला सचिव आशा  यादव ने मेहनतकश लोगों से अपने हक अधिकारों और जीविका व रोजगार की रक्षा एवं लंबित मांगो/ समस्याओं के समाधान करवाने के लिए 25 नवंबर 2021 की हड़ताल में शामिल होकर हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर