पीड़िता को इंसाफ दिलाने के बजाय उल्टा धमका रही है थाना सेक्टर- 49, नोएडा पुलिस

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 13 नवम्बर  2021, गौतम बुध नगर। आम्रपाली सोसायटी फ्लैट मालकिन द्वारा 11 नवंबर 2021 को घरेलू कामगार पूनम के साथ की गई मारपीट की घटना की शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टे पीड़िता को ही पुलिस शिकायत वापस लेने व समझौता करने के लिए धमका रही है गौरतलब है कि थाना सेक्टर- 49, नोएडा के अंतर्गत सेक्टर- 76, आम्रपाली सिलिकॉन सिटी सोसायटी फ्लैट नंबर आर 005 की मालकिन व उसके पति अभिषेक ने घरेलू कामगार पूनम पत्नी सतवीर वर्तमान निवासी बरौला, सेक्टर- 49, नोएडा को उसके बकाया वेतन के पैसे देने के बहाने बुलाकर कमरे में अंदर बंद कर उसे बुरी तरह मारा-पीटा जिसकी पीड़िता द्वारा लिखित शिकायत थाना सेक्टर- 49, नोएडा में दी गई पीड़िता को थाने में कई घंटे बैठाए

रखने के बाद रिपोर्ट दर्ज किए बिना ही उससे सिर्फ आवेदन लेकर लौटा दिया, देर शाम पीड़िता को थाने बुलाया गया और आरोपियों के सामने शिकायत को वापस लेने व समझौता करने का दबाव बनाया गया पीड़िता द्वारा शिकायत पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया तो उसे उल्टा धमकाया गया उक्त घटना की सूचना पीड़िता द्वारा घरेलू कामगार महिला संगठन गौतम बुध नगर की अध्यक्षा लता सिंह से की गई उन्होंने संगठन की और से पुलिस को पत्र लिखकर पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने एवं आरोपियों द्वारा पीड़िता से छीने गए सोसायटी के गेट पास व अन्य कागजात वापस दिलाने हेतु पत्र लिखा है, साथ ही उन्होंने बताया कि यदि पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गई तो हमारा संगठन थाने पर प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी