एमजी एस्टर ने धनतेरस पर 500 से अधिक डिलीवरी किया

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 3 नवम्बर  2021, नई दिल्ली। भारत की पहली पर्सनल एआई-असिस्टेंट वाली एसयूवी और अपने सेग्मेंट में पहली बार पेश हो रही ऑटोनोमस (लेवल 2) टेक्नोलॉजी वाली एस्टर को भारत में बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला है। एमजी इंडिया ने धनतेरस के पावन अवसर पर ग्राहकों को 500 वाहनों के पहले बैच की डिलीवरी दी है। चिप्स की कमी के बीच यह डिलीवरी बहुत खास हो जाती है। कंपनी दिसंबर-2021 के अंत तक 4,000-5,000 डिलीवरी के शुरुआती लक्ष्य को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। नई लॉन्च की गई एस्टर को ग्राहकों की ओर से सकारात्मक प्रतिसाद मिला है और बुकिंग की शुरुआत के 20 मिनट के भीतर 2021 में बनने वाले सभी वाहन बिक चुके थे। अब एस्टर की 2022 डिलीवरी के लिए बुकिंग खुली है। ग्राहक अपने पास के एमजी मोटर इंडिया डीलरशिप के यहां या ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। नौ वैरिएंट्स और पांच रंग विकल्पों के साथ नई एसयूवी एमजी एस्टर 9.78 लाख रुपए के शुरुआती मूल्य पर उपलब्ध है।   

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर