सपा नोएडा ग्रामीण की मासिक बैठक में हुआ महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन

 

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 1 नवम्बर  2021, गौतम बुध नगर। समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण की मासिक बैठक सेक्टर 35 स्थित मोरना गांव में हुई। बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने की एवं संचालन महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने की।  बैठक से पहले लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई । सपा नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया। बैठक में नवम्बर माह में निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने व गलत नाम कटवाने के लिए चलाए जाने वाले अभियान में कार्यकताओं से अपील की गई कि वह गलत नामों को हटवाने व नए नामों को जुड़वाने का काम करें साथ ही जिन लोगों के नाम जानबूझकर कटवा दिए गए उनके नाम जुड़वाने का काम करें। बैठक में नवम्बर माह में सपा नोएडा ग्रामीण द्वारा हर गांव में चौपाल आयोजित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं ऐसे में कार्यकर्ताओं को सम्मान देना जरूरी है। चुनाव नजदीक है और हमारा मुकाबला ऐसी पार्टी से है जो झूठ ,फरेब , नफरत फैलाने में माहिर है। ऐसी साम्प्रदायिक ताकतों से सावधान रहना होगा। पूरे प्रदेश में सपा की हवा चल रही है और अखिलेश यादव प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। इस अवसर पर सपा जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि समाजवादी पार्टी गांव गांव जाकर चौपाल लगाएगी और सपा शासनकाल की उपलब्धियों एवं आगामी एजेंडे से जनता को रूबरू कराएगी। चौपाल में स्थानीय लोगों के अलावा पार्टी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता और उस गांव की बूथ कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। भाजपा की तानाशाही सरकार का अंत होने जा रहा और प्रदेश में विकास की इबारत लिखने वाले अखिलेश यादव की सरकार बनने जा रही है।

इस अवसर पर भरत प्रधान, पूर्व अध्यक्ष दलवीर यादव, पूर्व अध्यक्ष सूबे यादव , उपाध्यक्ष मोहम्मद तस्लीम, पूर्व प्रत्याशी अशोक चौहान, देवेंद्र अवाना, दिनेश प्रधान,सत्ते नेता जी, देवेंद्र गुर्जर,संजय त्यागी, फूल सिंह नम्बरदार, अर्जुन प्रजापति, हाजी अलीशेर, मनोज गोयल,सुरेंद्र गौतम, उपाध्यक्ष सतपाल नागर, मनोज गोयल, वीरपाल अवाना, सैय्यद आफाक, मोहम्मद नौशाद, तनवीर हुसैन, टीटू यादव, कुलदीप यादव, सतवीर गौतम, अंकित यादव, कुलदीप यादव, कर्मवीर चौधरी, मनोज प्रजापति, लखन यादव, बिल्लू अवाना, सिराजुद्दीन मलिक, विपिन चौहान, प्रिंस यादव, सतपाल पहलवान, राहुल त्यागी, विवेक यादव, मुमताज आलम, जितेंद्र यादव, नवीन यादव, अच्छे मियां, प्यारेलाल यादव, मोहित यादव, चिंटू त्यागी , बबली शर्मा सहित तमाम सपा नेता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर